VIDEO: टी20 वर्ल्ड कप में गली क्रिकेट जैसा हाल, बीच मैच में खो गई बॉल | t20… – भारत संपर्क

0
VIDEO: टी20 वर्ल्ड कप में गली क्रिकेट जैसा हाल, बीच मैच में खो गई बॉल | t20… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच मैच में खो गई गेंद. (Photo: AFP)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया. वेस्टइंडीज के बारबडोस में हुए इस मुकाबले में एक अजीब वाकया देखने को मिला, जिसे आमतौर पर गली क्रिकेट में देखा जाता है. गली क्रिकेट खेलते वक्त अक्सर गेंद कहीं ने कहीं जाकर खो जाती है, जिस ढूंढ़ने के लिए खिलाड़ियों को खूब मेहनत करनी पड़ती है. इस वजह से मैच भी रुक जाता है. ऑस्ट्रेलिया और ओमान के मैच भी कुछ ऐसा ही हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने भले ही इसे 39 रनों से जीत लिया लेकिन मैच के दौरान उसके खिलाड़ी को गली क्रिकेट की तरह गेंद खोजनी पड़ी. इस वजह से मैच को भी रोकना पड़ गया.
एडम जैम्पा खोजते रहे बॉल
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान के सामने 165 का लक्ष्य रखा था. इसे चेज करने उतरी ओमान की टीम ने 34 पर ही 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए अयान खान आए और उन्होंने खालिद कैल के साथ पारी को संभालने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया. हालांकि नाथन एलिस ने अच्छी गेंद फेंकी थी लेकिन एज लगकर गेंद स्लीप से निकल गई और बाउंड्री के पास लगे एड बोर्ड्स में घुस गई. पीछे की तरफ फील्डिंग कर रहे एडम जंपा उस गेंद को लाने गए लेकिन उन्हें मिल नहीं रही थी. इस वजह से मैच को भी रोकना पड़ा.
ये भी पढ़ें

कुछ देर तक जब गेंद नहीं मिली तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस गली क्रिकेट जैसे को माहौल देखकर हैरान रह गए. नाथन एलिस गेंद का इंतजार करते-करते परेशान हो गए. वहीं विकेटकीपर मैथ्यू वेड जैम्पा को परेशान देखकर उनकी मदद के लिए चले गए. हालांकि अभी वो बाउंड्री तक पहुंचे ही थे कि जंपा ने गेंद को खोज निकाला और फिर से मैच शुरू किया गया.
मैक्सवेल-हेड फेल, स्टोयनिस-वॉर्नर बने जीत के हीरो
ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड का बुरा फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रहा. दोनों बुरी तरह से फेल हो गए. हेड ने जहां केवल 12 रन बनाए, वहीं मैक्सवेल 0 पर चलते बने. वहीं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले डेविड वॉर्नर ने मुश्किल पिच पर 51 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. इसके अलावा मार्कस स्टोयनिस ने 36 गेंद में 67 रनों की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया को 164 तक पहुंचाया और गेंदबाजी में भी 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को किया बेनकाब, गुस्से से लाल हुईं… – भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी ने जारी किया तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा…| ग्राम लोखंडी में गांजा बेचता हुआ ग्रामीण पकड़ाया — भारत संपर्क| प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए सर्वेक्षण शुरू, नए…- भारत संपर्क| सीमेंट के ट्रक में शराब, हरियाणा से महाराष्ट्र के लिए हो रही थी तस्करी; MP … – भारत संपर्क