Video: एक ही बॉल पर सिक्सर, हिट विकेट और नॉट आउट…Live मैच में हुआ गजब ड्र… – भारत संपर्क

0
Video: एक ही बॉल पर सिक्सर, हिट विकेट और नॉट आउट…Live मैच में हुआ गजब ड्र… – भारत संपर्क

एलाना किंग को भी शायद ही अपनी किस्मत पर यकीन रहा होगा.Image Credit source: Mark Evans – CA/Cricket Australia via Getty Images
क्रिकेट में ‘लक’ यानी किस्मत का बहुत बड़ा रोल होता है. किस्मत अच्छी हो तो कोई खिलाड़ी गलतियों के बाद भी किसी दिन सफलता हासिल कर लेता है और अगर किस्मत खराब हो तो बिना गलती किए या एक ही गलती पर खेल खत्म हो जाता है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलान किंग इस मामले में सबसे अलग साबित हुई हैं. उन्हें तो एक ही गेंद पर कुछ सेकेंड्स के भीतर ही ‘बैड लक’ और ‘गुड लक’ का अनुभव हो गया. उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना ही आम तौर पर की जाती है.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच शनिवार 10 फरवरी को नॉर्थ सिडनी में तीसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और 9विकेट खोकर 277 रन बनाए. उसके लिए लेग स्पिनर एलाना किंग ने भी लोअर ऑर्डर में आकर 12 गेंदों में 17 रनों की अहम पारी खेली. अपनी इस पारी में एलाना ने 2 बेहतरीन छक्के जड़े लेकिन इस दौरान मजेदार नजारा भी देखने को मिला.
छक्का जमाया लेकिन स्टंप्स पर मारा बैट
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 48वें ओवर में साउथ अफ्रीका की पेसर मसाबता क्लास बॉलिंग कर रही थीं. उनके ओवर की आखिरी गेंद पर एलाना स्ट्राइक पर थीं. क्लास की गेंद फुल टॉस रही और एलाना ने इसे डीप स्क्वायर लेग की ओर लपेट कर 6 रनों के लिए भेज दिया. हालांकि छक्का मारने की कोशिश में वो लड़खड़ा गईं और जब गेंद बाउंड्री को पार कर रही थी, उसी वक्त एलाना के बैट से स्टंप्स पर भी जोरदार प्रहार हो गया.
फिर आया जबरदस्त ट्विस्ट
एलाना हिट विकेट हो गईं थीं और उन्हें अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हो रहा था. एक तरफ तो उन्हें 6 रन मिल रहे थे लेकिन दूसरी ओर वो आउट भी हो गई थीं. कम से कम एलाना ने कुछ देर के लिए ऐसा सोचा होगा. उनके अलावा कई दर्शकों ने भी ऐसा ही सोचा होगा लेकिन एलाना समेत हर किसी को तुरंत ही हैरानी हुई, जब स्क्वायर लेग अंपायर ने इसे नो-बॉल दे दिया, क्योंकि गेंद एलाना की कमर से ऊंचाई पर आई थी.

Alana King manages to hit a six – and her own wicket – off the same ball!
It’s all happening! #AUSvSA pic.twitter.com/PrsVvkNvL0
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 10, 2024

क्लास को भी मिला इनाम
इस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को न सिर्फ 6 रन मिले, बल्कि जीवनदान भी मिल गया. अब अगली ही गेंद फ्री हिट थी तो एलाना ने उसे भी 6 रनों के लिए भेजकर मसाबता क्लास के जख्मों को और कुरेद दिया. हालांकि, क्लास के साथ भी थोड़ा न्याय हुआ और 50वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने ही एलाना किंग को आउट किया. वैसे क्लास के लिए ये मैच अच्छा साबित हुआ. उन्होंने 9 ओवरों में 56 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क| कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं… – भारत संपर्क| पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी… – भारत संपर्क| दिल्ली में यहां खुला पहला पॉड होटल, जानें इसकी खासियत| साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली…