Video: इंग्लैंड को निपटाने के बाद कुलदीप और अश्विन ने जो किया, उसे देखकर दि… – भारत संपर्क

रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने मिलकर इंग्लैंड को छोटे स्कोर पर निपटा दिया.Image Credit source: AFP
धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले जो अटकलें लगाई जा रही थीं, वो पूरी तरह गलत साबित हुईं. मैच के पहले दिन न तो किसी तरह की बारिश हुई और न ही तेज गेंदबाजों का कोई कमाल देखने को मिला. पूरे दिन मैदान के ऊपर अच्छी धूप छाई रही और भारतीय स्पिनरों ने पूरे 10 विकेट लेकर इंग्लैंड को सिर्फ 218 रनों पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड का ये हाल किया कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने और इन्हीं दोनों स्टार स्पिनरों ने फिर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर कोई भी क्रिकेट फैन खुश हो जाएगा.
पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने पहले बैटिंग का फैसला किया और जोरदार शुरुआत की थी. फिर शुरू हुआ कुलदीप यादव का जादू, जिन्होंने एक के बाद एक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाना शुरू कर दिया. इंग्लैंड के शुरुआती 6 विकेटों में से 5 शिकार कुलदीप ने ही अपनी घातक स्पिन से किए और इंग्लैंड के बड़े स्कोर की उम्मीदों को खत्म कर दिया. वहीं अपना 100वां टेस्ट खेल रहे दिग्गज स्पिनर अश्विन ने 4 विकेट लेकर लोअर ऑर्डर को निपटा दिया.
ये भी पढ़ें
फिर दिखा प्यारा नजारा
इसके बाद वो नजारा दिखा, जिसे क्रिकेट देखने वाला कोई भी फैन हमेशा याद रखना चाहेगा. इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरने के बाद जब टीम इंडिया पवेलियन लौट रही थी, तो कुलदीप ने अंपायर से गेंद ले ली और तुरंत उसे अश्विन की ओर उछाल दिया, लेकिन अश्विन ने इसे वापस कुलदीप की ओर फेंक दिया. कुलदीप नहीं माने और उन्होंने फिर अश्विन को गेंद दी लेकिन इस बार सिराज ने आकर बॉल को पकड़ा और अश्विन को देने की कोशिश की. अश्विन नहीं माने और उन्होंने वापस कुलदीप को बॉल पकड़ाते हुए उन्हें आगे बढ़कर टीम को लीड करने को कहा.
𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩𝙨 𝙇𝙞𝙠𝙚 𝙏𝙝𝙚𝙨𝙚!
R Ashwin 🤝 Kuldeep Yadav
Follow the match ▶️ #TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @imkuldeep18 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hJyrCS6Hqh
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
दोनों ने दिखाया बड़ा दिल
असल में किसी भी क्रिकेट मैच में जब कोई गेंदबाज पारी में 5 विकेट लेता है तो वो उस गेंद को यादगार के तौर पर अपने पास रखता है. कुलदीप ने 5 विकेट झटके लेकिन ये जानते हुए कि ये अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट है और उन्होंने 4 विकेट झटके हैं, कुलदीप ये बॉल अश्विन को देना चाहते थे. लेकिन सीनियर गेंदबाज अश्विन ने भी दिखाया कि भले ही उनका 100वां मैच था लेकिन आज का दिन कुलदीप के नाम था क्योंकि 5 विकेट लेना आसान काम नहीं है और ऐसे में कुलदीप ही इस गेंद के असली हकदार थे.