Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क
स्नेह राणा ने पहली पारी में रिकॉर्ड 8 विकेट हासिल किए.Image Credit source: PTI
29 जून 2024 की तारीख भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए एक खुशनुमा दिन के रूप में दर्ज हो गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 11 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए एक आईसीसी ट्रॉफी पर फिर से कब्जा किया. टीम इंडिया की इस जीत ने पूरे देश को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया. जीत के अगले दिन भी पूरा देश इसके जश्न में डूबा था लेकिन बारबाडोस से हजारों किलोमीटर दूर भारत और साउथ अफ्रीका का एक और मैच चल रहा था, जिसमें अकेले एक भारतीय बॉलर ने कहर बरपा दिया.
स्नेह राणा का अकेले कहर
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से अलग चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले और दूसरे दिन तो भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा, जिन्होंने पहली पारी में 603 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया. इसके बाद तीसरे दिन दिखा भारतीय गेंदबाजों का कहर. गेंदबाजों का भी नहीं, बल्कि सिर्फ एक गेंदबाज का, जिसने अकेले साउथ अफ्रीकी टीम को निपटा दिया. नाम है- स्नेह राणा.
दाएं हाथ की स्पिन ऑलराउंडर स्नेह को बैटिंग में तो कुछ करने का मौका नहीं मिला लेकिन बॉलिंग में उनका जलवा दिखना जरूरी था और वही हुआ. स्नेह ने अपनी ऑफ स्पिन का ऐसा जाल बिछाया कि एक-एक कर हर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज इसमें फंसती गई. स्नेह ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका देते हुए उनकी कप्तानी लॉरा वूलफार्ट को आउट किया और फिर सीधे 8 विकेट लेकर पूरी टीम की कमर तोड़ दी. अपने 25.3 ओवरों की स्पैल में स्नेह ने 77 रन खर्च किए और 8 विकेट हासिल किए. स्नेह की बॉलिंग का कमाल ही कुछ ऐसा था कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मसाबाता क्लास तो बैटिंग करना ही भूल गईं.
साउथ अफ्रीका फॉलो-ऑन के लिए मजबूर
राणा की ऑफ ब्रेक बॉल पर मसाबाता ने कोई शॉट खेलने की कोशिश ही नहीं की. उन्हें लगा कि गेंद सीधे विकेटकीपर के पास चली जाएगी लेकिन ये गेंद टर्न हुई और सीधे स्टंप्स में लग गई, जबकि मसाबाता का बल्ला हवा में ही रह गया. राणा की इस बेहतरीन बॉलिंग के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 266 रन पर ढेर करते हुए फॉलो-ऑन के लिए मजबूर कर दिया. साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया और दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 232 रन बना लिए. उसके लिए पूर्व कप्तान सुने लीस ने 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि कप्तान वूलफार्ट शतक से चूक गईं और 93 रन पर आउट हो गईं. अभी भी साउथ अफ्रीकी टीम 105 रन पीछे है.