Video: ‘सुपरमैन’ बन गया ये फील्डर, हवा में हैरतअंगेज छलांग से छक्का रोका, फ… – भारत संपर्क

0
Video: ‘सुपरमैन’ बन गया ये फील्डर, हवा में हैरतअंगेज छलांग से छक्का रोका, फ… – भारत संपर्क

नेपाल के कुसल भुर्तेल ने सुपरमैन अंदाज में फील्डिंग की.
क्रिकेट मैच में विकेट किसी भी तरह से मिले, फील्डिंग टीम को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन अगर ये सफलता सनसनीखेज फील्डिंग से मिले तो वोे सिर्फ एक विकेट ही नहीं होता, बल्कि पूरी टीम का हौसला भी बढ़ाता है. नेपाल और नीदरलैंड के बीच खेले गए टी20 मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां नेपाल के कुसल भुर्तेल ने बिल्कुल सुपरमैन के अंदाज में हवा में छलांग लगाकर गेंद को छक्के के लिए जाने से रोका और फिर जबरदस्त थ्रो से रन आउट करते हुए टीम को सफलता दिलाई.
नेपाल के कीर्तिपुर में इन दिनों तीन टीमों का टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें नेपाल के अलावा नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें भी शामिल हैं. टूर्नामेंट के 5वें मैच में नेपाल और नीदरलैंड की टक्कर हुई, जिसमें डच टीम ने पहले बैटिंग की. नीदरलैंड का टॉप और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा. ऐसे में लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कुछ रन बनाकर टीम को संभाला.
सुपरमैन अंदाज में रोका छक्का, किया रन आउट
स्पिन ऑलराउंडर रोलफ वैन डिमर्व ने सिर्फ 14 गेंदों में 23 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. 20वें ओवर में वो टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर उठा दिया. गेंद छक्के के लिए जा रही थी और पार भी होने वाली थी लेकिन तभी वहां तैनात भुर्तेल ने हैरतअंगेज अंदाज में हवा में ऊंची छलांग लगाई और गेंद को रोककर बाउंड्री के अंदर फेंक दिया.

Saved a six ➡️ Got a run-out ➡️ Won the match by 6 wickets.
.
.#NEPvNED #FanCode pic.twitter.com/d9DReUsiHR
— FanCode (@FanCode) March 3, 2024

भुर्तेल के इस प्रयास से छक्का रुक गया. ऐसे में नीदरलैंड के बल्लेबाज रन के लिए दौड़े. बस यहीं वो गलती कर गए. दोनों बल्लेबाज सिर्फ एक रन ही ले पाए थे, जब वैन डिमर्व नॉन-स्ट्राइक पर रुक गए, जबकि दूसरा बल्लेबाज दूसरे रन के लिए दौड़ गया. भुर्तेल ने तुरंत दौड़कर बॉल उठाई और उसे विकेटकीपर की ओर फेंक दिया. नीदरलैंड के दोनों बल्लेबाज एक ही क्रीज पर पहुंच गए थे और ऐसे में रन आउट हो गए.
नेपाल की आसान जीत
ये नीदरलैंड की आखिरी जोड़ी थी और ऐसे में सिर्फ 120 रन पर टीम ढेर हो गई. नेपाल ने ये लक्ष्य बिना किसी खास परेशानी के 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की. कुसल भुर्तेल हालांकि बैटिंग में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 12 रन ही बना सके लेकिन उन्होंने फील्डिंग में अपना काम कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…