Video: विराट कोहली ने ऐसे मनाया नया साल, कभी सड़कों पर अनुष्का संग घूमे, तो … – भारत संपर्क

0
Video: विराट कोहली ने ऐसे मनाया नया साल, कभी सड़कों पर अनुष्का संग घूमे, तो … – भारत संपर्क

विराट कोहली ने ऐसे मनाया नया साल. (फोटो- Pti)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा. चार मैचों में विराट सिर्फ एक शातक लगा पाए हैं. हालांकि टीम इंडिया का फोकस अब सिडनी टेस्ट पर है. लेकिन इससे पहले विराट कोहली साल 2024 की आखिरी शाम को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए. जबकि नए साल के मौके पर विराट कोहली ने अपने फैंस से भी मुलाकात की. कोहली ने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए.
ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर घूमते दिखें विराट-अनुष्का
विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रहे हैं. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से ही अनुष्का विराट के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. मेलबर्न टेस्ट के बाद विराट पत्नी अनुष्का शर्मा संग यादगार समय बिताते हुए दिखें. सामने आए वीडियो में विराट और अनुष्का दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में विराट और अनुष्का के पीछे टीम इंडिया के दो अन्य खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल भी चलते हुए नजर आ रहे हैं.

नए साल पर फैंस से की मुलाकात
वहीं नए साल के पहले ही दिन विराट कोहली फैंस से मुलाकात करते हुए दिखें. उन्होंने अपने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिया. दरअसल नए साल के मौके पर टीम इंडिया अपने होटल से निकलकर ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मिलने के लिए जाती हुई दिखी. उसी समय होटल के बाहर विराट ने फैंस से मुलाकात की और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए. एक अन्य वीडियो में विराट के साथ ही टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी और हेड कोच गौतम गंभीर भी नजर आए. पूरी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मिलने के लिए बस से रवाना हुई.

Watch as the Indian cricket team, dressed sharp in casual formals, departs their Sydney hotel to meet the Australian Prime Minister at his official residence. Style meets diplomacy! 🇮🇳🤝🇦🇺
Full Video ⬇️⬇️⬇️ #AUSvsIND #AUSvIND #BGT #IndvsAus pic.twitter.com/iVBUKOERz1
— Ray Sportz Cricket (@raysportz_cric) January 1, 2025
मौजूदा BGT में कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. वहीं पूरे साल में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 2024 में तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 655 रन बनाए. उनका औसत 21.83 का रहा. उन्होंने सिर्फ एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई. वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वे फ्लॉप रहे हैं. इस सीरीज के चार मैचों में सिर्फ एक शतक की मदद से कोहली ने 167 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जेवर एयरपोर्ट पर बड़ा अपडेट : 40 हजार किसानों को मिलेगा 10 हजार करोड़ का गि… – भारत संपर्क| बाप रे! ऐसा गुस्सा… स्टार्ट नहीं हुई स्कूटी तो जला डाला, बुलानी पड़ी फायर … – भारत संपर्क| बम बनाने में माहिर, 100 वारदातें, 20 डकैतों का सरदार…कौन है सुशील मोची,…| बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक – भारत संपर्क न्यूज़ …| उज्जैन: ‘सिया के राम’ की ‘सीता’ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में … – भारत संपर्क