Video: बाबर आजम पर चिल्लाने लगा पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, कैमरे में कैद हो ग… – भारत संपर्क

0
Video: बाबर आजम पर चिल्लाने लगा पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, कैमरे में कैद हो ग… – भारत संपर्क

बाबर पर कौन चिल्लाने लगा? (PC-AFP)Image Credit source: AFP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अकसर कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जिसके बाद टीम की एकता पर सवाल खड़े होने शुरू हो जाते हैं. एक बार फिर इस टीम में बवाल की खबरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच बहस होती दिख रही है. क्या ये लड़ाई है? या फिर किसी मसले पर चर्चा हो रही है ये कोई नहीं जानता लेकिन वीडियो में देखकर यही लग रहा है कि इमाद वसीम काफी गुस्से में हैं और वो बाबर आजम पर चिल्ला रहे हैं.
बाबर-इमाद के बीच क्या हुआ?
वीडियो में बाबर आजम और इमाद वसीम नेट्स के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. इमाद वसीम चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं बाबर का रिएक्शन दिख नहीं पा रहा है क्योंकि कैमरे की ओर उनकी पीठ है. वहीं दूसरे खिलाड़ी दोनों को शांत कराते नजर आ रहे हैं. नसीम शाह दोनों के बीच खड़े हो जाते हैं. मौके पर शाहीन अफरीदी भी खड़े हैं.

What happened???#BabarAzam𓃵 #PakistanCricket #Cricket pic.twitter.com/caIkxZKxum
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) May 6, 2024

आयरलैंड-इंग्लैंड से मुकाबला
बता दें पाकिस्तानी टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. पाकिस्तान आयरलैंड दौरे पर जाने वाली है और 10 मई को पहला मुकाबला होना है. वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की लिहाज से ये दोनों सीरीज पाकिस्तान के लिए काफी अहम हैं. ये सीरीज 22 मई को शुरू होगी और आखिरी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. इन दोनों सीरीज के दौरान ही पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होगा. पाकिस्तान ने अबतक अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है.
पाकिस्तान का स्क्वाड: बाबर आजम, अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अय्यूब, सलमान आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क