Video: विराट कोहली का ये गाना फैंस में भरेगा जोश, IPL 2024 में गूंजेगा नारा… – भारत संपर्क

विराट कोहली RCB को पहली बार चैंपियन बना पाएंगे?Image Credit source: RCB
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भले ही खुद के लिए ‘किंग’ शब्द पसंद न आए लेकिन उनके फैंस तो उन्हें इसी नाम से बुलाना पसंद करते हैं. कोहली भले ही ये शब्द सुनकर शर्मिंदा होते हों लेकिन उनके चाहने वाले तो उन्हें इसी रूप में देखते हैं- ‘क्रिकेट का किंग’, जो लौट आया है. आईपीएल 2024 में विराट के फैंस उन्हें अपने ‘किंग’ वाले अंदाज में बैटिंग करते हुए देखना चाहेंगे ताकि वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली बार चैंपियन बना सकें और अब मैदान पर कोहली को चीयर करने के लिए उन्हें एक स्पेशल गाना भी मिल गया है- ‘कोहली कॉलिंग, गो किंग- गो किंग’.
पूरे 2 महीनों बाद क्रिकेट एक्शन में लौट रहे विराट कोहली के लिए आईपीएल के टेलीविजन ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की ओर से एक खास गाना लॉन्च किया गया है. करीब 100 सेकेंड के इस गाने में कोहली के जुझारूपने, उनके एग्रेशन, उनके खुद को चैलेंज करने जैसी खूबियों का जिक्र किया गया है. ये गाना कोहली फैंस को बिल्कुल खुश कर देगा और अगर IPL के दौरान स्टेडियमों में कोहली कॉलिंग, गो किंग-गो किंग बजता हुआ सुनाई दे तो हैरानी नहीं होगी.
Go King, Go King! 🎶👑@imVkohli preps for his 17th IPL season
Will he lead the charge in @RCBTweets Bangalore’s quest for the 🏆
Tune in to #CSKvRCB in #IPLOnStar
FRI | MAR 22 | 6:30 PM onwards, LIVE only on Star Sports#IPL2024 pic.twitter.com/SKCuTn23DK
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 20, 2024
कोहली-कोहली के शोर से गूंजा स्टेडियम
लेकिन कोहली को लेकर उत्साह और उम्मीदें सिर्फ इस गाने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि मैदान में भी ये साफ दिखा. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहने वाले कोहली 17 मार्च को ही वापस लौटे और 18 मार्च को बेंगलुरु में RCB के स्क्वॉड के साथ जुड़े. मंगलवार 20 मार्च को RCB के स्पेशल इवेंट में भी कोहली को लेकर दीवानगी देखने को मिली. हजारों दर्शक इस इवेंट के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद थे और जैसे ही कोहली का नाम लेकर उन्हें स्टेज पर बुलाया गया, तो पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के शोर से भर उठा.
ನಮ್ಮ RCB ಹೆಮ್ಮೆ, The King – Virat Kohli👑
Goosebumps Moment 💥💥💥
#RCBUnbox #ViratKohli #AlanWalker pic.twitter.com/ML2FwtkV02
— 𝐒𝐚𝐭𝐡𝐲𝐚..🦅ᵀᵒˣᶦᶜ (@Kannadiga930) March 19, 2024
क्या खत्म कर पाएंगे RCB का इंतजार?
यहां तक तो ठीक है लेकिन अब नजरें 22 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट पर होंगी, जहां कोहली को अपने बल्ले का दम दिखाना पड़ेगा. पिछले 2 महीने से क्रिकेट नहीं खेलने का असर क्या उनकी फॉर्म पर दिखेगा? टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें जोरदार बैटिंग करनी होगी, क्या इसका दबाव उन पर दिखेगा? साथ ही WPL में महिला RCB टीम ने खिताब जीता है, तो क्या RCB को चैंपियन बनाने का दबाव उन पर होगा? 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच से इसकी तस्वीर साफ होने लगेगी. लेकिन इतना तय है, स्टेडियम में फैंस ‘कोहली कॉलिंग, गो किंग-गो किंग’ जरूर गाएंगे.