Video: विराट कोहली अंपायर के बीच हो रही थी बात, रिंकू सिंह ने बीच में पहुंच… – भारत संपर्क

0
Video: विराट कोहली अंपायर के बीच हो रही थी बात, रिंकू सिंह ने बीच में पहुंच… – भारत संपर्क

विराट कोहली खुद को आउट दिए जाने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे.Image Credit source: PTI
किसी भी बल्लेबाज को आउट होना पसंद नहीं है. हर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए, अपने लिए खूब रन बनाना चाहता है. अगर टीम को जीत की बहुत ज्यादा जरूरत हो तो कोई भी बल्लेबाज विकेट नहीं गंवाना नहीं चाहेगा. विवादित अंदाज में तो बिल्कुल भी नहीं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अंपायर का फैसला बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन पर अपना गुस्सा निकाला. यहां तक कि मैच के बाद भी विराट कोहली और अंपायर के बीच इसे लेकर काफी चर्चा हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ईडन गार्डन्स में रविवार 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने बेंगलुरु को रोमांचक अंदाज में 1 रन से हराया. बेंगलुरु को 223 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 221 रन बना सकी. इस मैच में बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने पारी की शुरुआत जोरदार अंदाज में करते हुए 6 गेंदों में ही 18 रन बना दिए थे, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका था.कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन तीसरे ओवर में हर्षित राणा की फुल टॉस बॉल पर वो वापस उन्हें कैच दे बैठे. कोहली को लगा ये कमर से ऊपर की नो बॉल होगी लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे सही गेंद करार दिया और कोहली को आउट माना गया.
मैच के बाद भी कोहली-अंपायर के बीच चर्चा
इस पर कोहली बुरी तरह भड़क गए और सीधे फील्ड अंपायर के पास जाकर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे. कप्तान फाफ डुप्लेसी भी इस फैसले से हैरान थे. खैर कोहली को वापस जाना पड़ा और उनकी तेज पारी सिर्फ 7वीं गेंद पर ही खत्म हो गई. लेकिन मैच के बाद भी कोहली इस फैसले से नाखुश ही दिखे और एक बार फिर उनकी अंपायर के साथ लंबी चर्चा हुई. मैच खत्म होने के बाद जब कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो बाउंड्री के पार मौजूद फोर्थ अंपायर ने उन्हें रोका और इस फैसले की वजह समझाई.

Virat kohli with the umpire after the match#KKRvRCB pic.twitter.com/663ttDNs7t
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) April 21, 2024

कोहली भी अंपायर के सामने अपना पक्ष रख रहे थे. यहां तक कि दिग्गज बल्लेबाज ने अपना बैटिंग स्टांस लेकर दिखाया कि उसे नो बॉल दिया जाना चाहिए थे. वहीं अंपायर उन्हें समझाते दिखे कि वो क्रीज से बाहर थे और ऐसे में जहां बॉल और बैट का इम्पैक्ट हुआ, वहां से गेंद नीचे जाती हुई दिख रही थी, जो विराट कोहली के क्रीज पर रहने की स्थिति में उनकी कमर से नीचे रहती.
रिंकू ने लूटी महफिल
स्टेडियम में मौजूद किसी फैन ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.अंपायर-कोहली की चर्चा तो काफी गंभीर थी लेकिन महफिल तो रिंकू सिंह ने लूट ली, जो कोहली के पीछे-पीछे वहां पहुंचे थे और दोनों को बातें करते हुए रुक गए. फिर जब कोहली स्टांस लेकर अंपायर को समझाने लगे तो रिंकू भी उनकी नकल करते हुए अपना बैटिंग स्टांस लेकर शॉट खेलने की प्रैक्टिस करते दिखे. कुछ देर बाद कोहली भी वहां से चले गए और रिंकू भी अपने ड्रेसिंग रूम में लौट गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क