Video: विराट कोहली की टीम ने मारी बाजी, ट्रेनिंग कैंप में दिखाया अपनी फील्ड… – भारत संपर्क

0
Video: विराट कोहली की टीम ने मारी बाजी, ट्रेनिंग कैंप में दिखाया अपनी फील्ड… – भारत संपर्क

ट्रेनिंग कैंप में टीम फील्डिंग ड्रिल के दौरान कोहली और अन्य खिलाड़ीImage Credit source: PTI
चेन्नई में टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप पूरे जोर-शोर से चल रहा है. लगातार दो दिन की प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ियों को एक दिन का ब्रेक दिया गया था और फिर सोमवार 16 सितंबर से दोबारा ट्रेनिंग शुरू हो गई. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए लगे इस कैंप में सिर्फ बैटिंग या बॉलिंग पर ही पूरा जोर नहीं है बल्कि फील्डिंग पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे ही एक फील्डिंग सेशन में सभी खिलाड़ियों को दो अलग-अलग टीमों में बांट दिया गया, जिसमें विराट कोहली की टीम ने बाजी मार ली. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने एक वीडियो में इसके बारे में बताया.
चेपॉक स्टेडियम में टीम इंडिया 13 तारीख से ही 5 दिनों के ट्रेनिंग कैंप में जुटी है, जिसके तीन दिन पूरे हो चुके हैं. कैंप के तीसरे दिन सोमवार को बैटिंग और बॉलिंग के अलावा फील्डिंग की ड्रिल्स पर भी जोर दिया गया. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें खिलाड़ी कैच लपकने से लेकर गेंद को रोकने जैसी ड्रिल्स पर ध्यान दे रहे थे. इन्हीं ड्रिल्स के इर्द-गिर्द फील्डिंग कोच ने एक कम्पटीशन भी करवाया.
कैचिंग कम्पटीशन में जीती विराट की टीम
इस वीडियो में कोच दिलीप ने समझाया कि चेन्नई की गर्मी और उमस को देखते हुए खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए ज्यादा प्रैक्टिस करवाने के बजाए फील्डिंग की इंटेन्सिटी पर जोर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस सेशन में कैचिंग कम्पटीशन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटा गया. इसमें जिस भी ग्रुप ने कैचिंग में कम गलतियां की, उसकी जीत हुई. दिलीप ने बताया कि इस बार के सेशन में विराट कोहली की टीम ने जीत दर्ज की. वीडियो में विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल समेत सभी खिलाड़ी फील्डिंग में जमकर पसीना बहाते दिखे.

Intensity 🔛 point 😎🏃♂️
Fielding Coach T Dilip sums up #TeamIndia‘s competitive fielding drill 👌👌 – By @RajalArora #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eKZEzDhj9A
— BCCI (@BCCI) September 16, 2024

बुमराह ने किया कोहली-यशस्वी को परेशान
फील्डिंग से अलग बैटिंग और बॉलिंग में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का डटकर सामना किया. इस दौरान बुमराह ने दोनों बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. बुमराह और कुछ अन्य नेट बॉलर्स ने जायसवाल के तो स्टंप्स ही बिखेर दिए. वहीं कप्तान रोहित ने स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया, जबकि दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड का मैच खेलने के बाद सरफराज खान पहली बार टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत| श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क