VIDEO: विराट कोहली ने अपने बच्चों से वीडियो कॉल पर किया कौन सा वादा? पंजाब … – भारत संपर्क

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाए 77 रन (Photo: PTI)
पहले दी फ्लाइंग किस, फिर किया एक बड़ा वादा. जी हां, विराट कोहली के वीडियो कॉल पर अपने बच्चों से हुई बात-चीत का यही पूरा सार रहा. पंजाब किंग्स को हराने के टीक बाद उन्होंने मैदान से ही अपने बच्चों यानी कि वामिका और अकाय को वीडियो कॉल किया. अपने बच्चों से बात करते हुए विराट जिस अंदाज में दिख रहे थे, वो उनके पता होने की जिम्मेदारी का पूरा एहसास करा रहा था. बच्चों से बात करते हुए सामने आया कोहली का वी़डियो ना सिर्फ क्यूट है बल्कि दिल जीत लेने वाला भी है. इसे देखकर समझ आता है कि मैदान पर कोहली भले की एग्रेसिव हों लेकिन बच्चों के लिए इनका मिजाज काफी कूल है.
विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे यानी बेटे अकाय के जन्म को लेकर लगभग 2 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे. वो इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे. कोहली ने सीधे IPL 2024 में वापसी की. IPL 2024 में फिलहाल विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मतलब कि ऑरेंज टोपी उनके सिर पर है. 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 49 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
बेटे अकाय के जन्म के बाद विराट की सबसे बड़ी पारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रन की पारी बेटे अकाय के जन्म के बाद विराट कोहली के बल्ले से निकली सबसे बड़ी पारी रही. और सबसे बड़ी बात कि ये उनकी टीम RCB की इस सीजन में मिली पहली जीत की वजह बनी. शायद इसी खुशी में कोहली ने तुरंत ही वीडियो कॉल पर बात की और उनके साथ अपनी खुशी साझा की.
Virat Kohli talking to his family is just 🤌 pic.twitter.com/Vad6J3X9sR
— Harshit Poddar (@harshitpoddar09) March 25, 2024
क्या विराट कोहली ने बच्चों से किया ये वादा?
विराट कोहली के वीडियो कॉल वाली फुटेज जब आप देखेंगे तो पाएंगे कि उसमें वो अपने बच्चों को ना सिर्फ फ्लाइंग किस देते दिख रहे हैं. ना सिर्फ उनके साथ मस्ती कर रहे हैं. बल्कि वीडियो के शुरुआत में ही ये पता चलता है कि वो उन्हें बाद में कॉल करने का वादा भी कर रहे हैं. ये वादा विराट को क्यों करना पड़ा उसका भी पता इसी वीडियो में चलता है. दरअसल, वीडियो के बीच में विराट के हाव-भाव से लगता है कि कोई उन्हें बुला रहा है और वो उधर जाने की जल्दी में दिख रहे हैं.
विराट कोहली के बनाए 77 रनों का असर
बहरहाल, विराट कोहली के सामने आए क्यूट वीडियो का पूरा रोमांच बताते हुए हमने आपको मैच में उनके प्रदर्शन से तो रूबरू करा दिया अब जरा उसका असर क्या हुआ वो भी जान लीजिए. विराट कोहली की 77 रनों की पारी का असर ये हुआ कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ उसने अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए इस सीजन यानी IPL 2024 की पहली जीत दर्ज की है. RCB का ये दूसरा मैच था. इससे पहले खेले मैच में उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था.