VIDEO: उलटे दौड़ते हुए ऐसे कैच कौन पकड़ता है? शुभमन गिल ने टीम इंडिया को वि… – भारत संपर्क

0
VIDEO: उलटे दौड़ते हुए ऐसे कैच कौन पकड़ता है? शुभमन गिल ने टीम इंडिया को वि… – भारत संपर्क

शुभमन गिल ने पकड़ा बेन डकेट का कैच (Photo: AFP)
वो गाना सुना है कि नहीं. दौड़ा-दौड़ा भागा-भागा सा. एक हिंदी फिल्म के गाने की ये लाइन धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल पर भी खूब जंचती दिखी. हुआ ये इंग्लैंड के ओपनर्स अर्धशतकीय साझेदारी कर उसे और बड़ा रंग देने की कोशिश कर रहे थे. मतलब टीम इंडिया विकेट को तरस रही थी. भारतीय गेंदबाज कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन उन्हें विकेट झटकने में कामयाबी नहीं मिल रही है. ऐसे में जैसे ही बेन डकेट ने एक मौका दिया, शुभमन गिल उसे भुनाने के लिए उलटा दौड़ गए. नतीजा, भारत को पहली सफलता मिल गई.
इंग्लैंड की पहली पारी के 18वें ओवर में हुआ ये कि कुलदीप यादव की एक गेंद बेन डकेट के बल्ले का किनारा लेकर सीधा हवा में गई. गेंद हालांकि फील्डर से काफी दूर जाकर गिरती दिख रही थी. लेकिन शुभमन गिल ने वहां फुर्ती दिखाई और वो गेंद पर नजरें जमाए उसे पकड़ने के लिए उलटा ही दौड़ गए. फिर आखिर में डाइव लगाकर उसे लपक भी लिया. गिल का लपका ये कैच टीम इंडिया को कितना सुकून देना वाला था, ये उनके साथ जश्न मनाते कप्तान रोहित शर्मा और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे को देखकर साफ पता चलता है.
ये भी पढ़ें

Catching game 🔛 point! ⚡️ ⚡️
Follow the match ▶️ #TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DdHGPrTMVL
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024

गिल के कैच ने दिलाई कुलदीप यादव को पहली सफलता
गिल के लपके कैच की बदौलत कुलदीप यादव को बेन डकेट का विकेट मिला, जो कि 27 रन बनाकर आउट हुए. डकेट ने आउट होने से पहले क्रॉली के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी की. ये इस सीरीज में डकेटऔर क्रॉली के बीच हुई 5वीं अर्धशतकीय साझेदारी रही.
कुलदीप यादव ने ही भारत के लिए दूसरा विकेट लिया
इंग्लैंड का पहला विकेट गिराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के भी रंग-ढंग बदल गए. इसके बाद कई और जोरदार अपील भी हुई. और, आखिरकार लंच से पहले की आखिरी गेंद पर भारत ने एक और सफलता हासिल कर ली. इस बार भी विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव ही रहे, जिनकी गेंद पर ओली पोप को ध्रुव जुरेल ने स्टंप कर दिया. धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…