Video: चैन से नहीं सो पाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, सेमीफाइनल मैच में सबके सामने… – भारत संपर्क

कुलदीप यादव को कप्तान रोहित और विराट से बुरी तरह डांट पड़ी.Image Credit source: PTI
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया और लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री की. टीम इंडिया की इस जीत ने हर भारतीय फैन को खुश कर दिया है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भी खुश होंगे. विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी जैसे सितारों ने खूब वाह-वाही भी लूटी है. मगर स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के लिए इस खुशी के बीच भी टेंशन और बेचैनी रहेगी क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके कारण सबके सामने उन्हें बहुत जोर की डांट पड़ी.
दुबई में खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोक दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया और खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, शमी और रवींद्र जडेजा ने छाप छोड़ी, जबकि बैटिंग में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल स्टार साबित हुए.
कुलदीप ने की गलती, रोहित-विराट से पड़ी डांट
इन खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बीच बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव के लिए ये मुकाबला बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ. एक तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उन्हें बिना किसी परेशानी के खेला और उस पर उन्होंने अपनी एक हरकत से हर किसी को गुस्सा दिला दिया. ये बात 31वें ओवर की है, जब कुलदीप की गेंद को स्टीव स्मिथ ने डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला. वहां बाउंड्री से आकर कोहली ने गेंद को उठाया और वापस कुलदीप की ओर फेंका.
God bless Kuldeep Yadav 😭#INDvsAUSpic.twitter.com/aSmbPHgQPO
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) March 4, 2025
इस वक्त तक तक स्मिथ और एलेक्स कैरी ने एक रन पूरा कर लिया था. मगर जैसे ही गेंद उनकी तरफ आई, कुलदीप ने उसे पकड़ने के बजाए डर के कारण अपना हाथ पीछे खींच लिया. गेंद उनके पास से निकलकर दूसरी ओर चली गई. राहत की बात ये थी कि पीछे कप्तान रोहित मौजूद थे, जिन्होंने गेंद को रोक लिया. मगर कुलदीप की ये हरकत विराट और रोहित को बिल्कुल पसंद नहीं आई और दोनों ने अपने गेंदबाज को इस गलती पर जमकर डांट लगाने के साथ ही अपशब्द भी सुनाए.
उम्मीद के मुताबिक नहीं टूर्नामेंट में प्रदर्शन
जाहिर तौर पर कुलदीप के भरे मैदान में ये अच्छी स्थिति नहीं थी. मगर सिर्फ यही नहीं, कुलदीप का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. इस स्टार लेग स्पिनर को उनकी अटैकिंग बॉलिंग के कारण टीम में शामिल किया जाता है, ताकि वो लगातार विकेट दिला सकें लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में वो इसमें सफल नहीं रहे हैं. कुलदीप ने अभी तक टूर्नामेंट के 4 मुकाबलों में 36.60 की औसत से सिर्फ 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके उलट सिर्फ 2 ही मैच खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 7 विकेट झटक लिए हैं. ऐसे में अपने प्रदर्शन के कारण भी कुलदीप की टेंशन बढ़ेगी ही क्योंकि फाइनल में कप्तान उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर सकते हैं.