VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ठोका शतक, तोड़ा बड़ा रिकॉर्… – भारत संपर्क

0
VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ठोका शतक, तोड़ा बड़ा रिकॉर्… – भारत संपर्क

यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक (फोटो-पीटीआई)
राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. राजस्थान ने सोमवार को मुंबई इंडियंस को एक बार फिर हरा दिया. इस तरह संजू सैमसन की टीम ने अंक तालिका में टॉप पर अपनी पोजिशन और मजबूत कर ली. राजस्थान की इस दमदार जीत के बीच उसे एक और बड़ी खुशखबरी मिली. ये खुशखबरी है यशस्वी जासवाल का शतक. इस टूर्नामेंट में यशस्वी का बल्ला खामोश था. पिछले 7 मैचों में उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला था. यशस्वी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर ही 39 रन था. लेकिन सवाई मान सिंह स्टेडियम में जायसवाल अलग ही रंग में नजर आए. इस खिलाड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की.
जायसवाल ने की छक्के-चौकों की बारिश
यशस्वी जायसवाल ने जयपुर में छक्के-चौकों की बरसात कर दी. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए. ये खिलाड़ी 59 गेंदों में अपने शतक तक पहुंचा और ये उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक है. इस शतक के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया. वो सबसे कम उम्र में आईपीएल में दो शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल की उम्र अभी सिर्फ 22 साल है.
खराब फॉर्म से कैसे की वापसी?
यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोकने के बाद बताया कि कैसे उन्होंने पिछली 7 नाकामियों को कामयाबी में बदला. जायसवाल ने कहा कि वो सिर्फ गेंद को खेल रहे थे और पिछली पारियों की नाकामी उनके दिमाग में नहीं थी. जायसवाल ने कहा कि उन्होंने क्रिकेटिंग शॉट्स पर ध्यान दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों ने उनका साथ दिया. उन्होंने कोच संगकारा और कप्तान संजू सैमसन का लगातार मौके देने के लिए शुक्रिया अदा किया. यशस्वी ने कहा कि नेट्स पर कड़ी मेहनत उनके काम आई है. बता दें यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म ही राजस्थान की कमजोर कड़ी नजर आ रही थी लेकिन अब ये कमजोरी भी इस टीम की ताकत में बदल गई है. अब राजस्थान की टीम को रोक पाना विरोधियों के लिए बहुत मुश्किल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…