Video: घर से यही सीख के आते हो…मोहम्मद आमिर का खून क्यों खौल उठा? | moham… – भारत संपर्क

0
Video: घर से यही सीख के आते हो…मोहम्मद आमिर का खून क्यों खौल उठा? | moham… – भारत संपर्क

मोहम्मद आमिर को क्या हुआ? (PC-मोहम्मद आमिर इंस्टाग्राम)
मोहम्मद आमिर एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, इसमें किसी को कोई शक नहीं होगा. इस खिलाड़ी की रफ्तार और स्विंग अकसर सुर्खियां बनती है लेकिन फिलहाल ये गेंदबाज किसी और वजह से चर्चा में आ गया है. दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे मोहम्मद आमिर एक दर्शक पर बरस पड़े. आमिर ने स्टेडियम में बैठे उस दर्शक को घूरा और फिर कहा कि घर से यही सीख के आते हो? आइए आपको बताते हैं कि आखिर आमिर ने ऐसा क्यों कहा?
आमिर का खून खौला
मोहम्मद आमिर क्वेटा ग्लैडिएटर्स का मैच खत्म होने के बाद पवेलियन की ओर जा रहे थे और तभी एक दर्शक ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वो दर्शक आमिर को फिक्सर कह रहा था. ये सुनकर मोहम्मद आमिर भड़क गए. वो उस दर्शक के पास आए और उसे घूरते हुए कहा कि तुम घर से यही सीखकर आते हो? आमिर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें मोहम्मद आमिर 2010 में स्पॉट फिक्सिंग केस में दोषी पाए गए थे. वो इंग्लैंड की जेल में बंद भी रहे थे. इसके बाद पाकिस्तान ने इस खिलाड़ी पर बैन लगा दिया था. चूंकि आमिर फिक्सिंग कांड के वक्त बालिग नहीं थे इसलिए उनपर 5 साल का बैन लगा था.

Mohamed Amir lost his cool when someone in the crowd shouted Fixer at him. This is totally unacceptable. This is not the way to treat your former stars. 🤦♂️
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) March 11, 2024

PSL 2024 में खराब प्रदर्शन
PSL 2024 में आमिर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 6 ही विकेट हासिल किए हैं. उनका इकॉनमी रेट भी 8.69 रन प्रति ओवर है. आमिर के ये आंकड़े काफी खराब हैं क्योंकि उनका इकॉनमी रेट 7.17 रन प्रति ओवर है. हालांकि आमिर के खराब प्रदर्शन के बावजूद क्वेटा की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. टीम को उम्मीद होगी कि ये खिलाड़ी आने वाले मुकाबलों में अपना दम दिखाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क