VIDEO: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को भी किया फेल, फील्डिंग देख नहीं रुकेगी हंस… – भारत संपर्क

0
VIDEO: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को भी किया फेल, फील्डिंग देख नहीं रुकेगी हंस… – भारत संपर्क

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 5 रनों से हराया. (Photo: AFP)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली टीमों ने टूर्नामेंट में जाने से पहले ही जान लगा दिया है. वो इसकी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. एक तरफ पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के दौरे पर गई हुई है. दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम भी अपनी तैयारी के लिए बांग्लादेश पहुंची हुई है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में वो पहले ही चार मैच हो चुके हैं. जिम्बाब्वे 0-4 से पीछड़ने के साथ ही सीरीज भी हार चुकी है. शुक्रवार 10 मई को हुए चौथे मुकाबले में ऐसा ड्रामा हुआ, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. जिम्बाब्वे ने अपनी फील्डिंग से फैंस को पाकिस्तानी टीम की याद दिला दी. उन्होंने रन आउट का एक इतना आसाना मौका गंवाया, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे.
हाथ में गेंद फिर भी गंवाया मौका
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अपनी खराब फील्डिंग के लिए मशहूर है. उनके खिलाड़ी ऐसे-ऐसे कैच छोड़ते हैं, जिसे देखकर उनके फैंस ही अपना सिर पकड़ लेते हैं. लेकिन जिम्बाब्वे की टीम उनसे भी एक कदम आगे निकली है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हैरतअंगेज रनआउट छोड़ दिया. दरअसल, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था और बांग्लादेश की टीम अपनी पारी का आखिरी ओवर खेल रही थी. इस ओवर की दूसरी गेंद पर तनवीर इस्लाम ने सिंगल चुराने की कोशिश की लेकिन दोनों दूसरी छोर पर खड़े मुस्तफिजुर रहमान के संग तालमेल गड़बड़ाया और रनआउट का मौका बना. लेकिन ब्लेसिंग मुजारबानी ने विकेट पर हिट नहीं लगा सके और गेंद को विकेटकीपर से भी दूर चला गया.
ये भी पढ़ें

THE MOST COMICAL MOMENT. 😂
– Zimbabwe fumbled a run out opportunity Vs Bangladesh with 2 attempts. 🤯pic.twitter.com/RXVUJi4Q5c
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2024

विकेटकीपर की हाथों से गेंद को दूर जाता देख तनवीर दूसरे रन के लिए भी भाग गए, जबकि मुस्तफिजर इसके लिए तैयार नहीं थे, ऐसे में एक बार फिर रनआउट का मौका बना. मुस्तफिजुर मुश्किल से आधे पिच तक ही पहुंच सके थे, उन्होंने बचने की उम्मीद भी छोड़ दी थी. लेकिन हाथ में गेंद होने के बावजूद जिम्बाब्वे के खिलाड़ी फंबल करते रहे और उन्हें रनआउट नहीं कर सके. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
फैंस ने पाकिस्तान से की तुलना
जिम्बाब्वे की इतनी खराब फील्डिंग को देख फैंस अब इसकी तुलना पाकिस्तान से करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. फैंस कह रहे हैं कि वो पाकिस्तान से सीखने लगे हैं.

ZIM are learning From their beloved Pakistan🤡 pic.twitter.com/BVpX3obijj
— I’m Batman (@justRo21) May 11, 2024

जिम्बाब्वे की हार
जिम्बाब्वे पांच मैचों की सीरीज में तीन मैच पहले ही हार चुका था. चौथे मैच में भी उसे पांच रन से मात मिली है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 138 रन पर ऑल आउट हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क