विघ्नहर्ता उत्सव समिति पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के द्वारा…- भारत संपर्क

0

 

 

कोरबा, श्री विघ्नहर्ता उत्सव समिति पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा भव्य रूप से किया जा रहा है सुबह 10 बजे और शाम 7 बजे मंगल आरती की जाती है जिसमे कॉलोनी के लोग चढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, पंडाल की भव्य सजावट श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

आयोजन समिति के सोमू अग्रवाल ने बताया की समिति का ये दूसरा वर्ष है और धूम धाम से गणेश जी की पूजा विधि विधान से पूजा अर्चना करते है, प्रति दिन भोग का वितरण, और मंगलवार को भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया जायेगा। गणेश पूजा को सफल बनाने समिति के सभी सदस्य मेहनत किए हैं, कार्य सफल कराने वाले बप्पा है और करवाने वाले बप्पा भी बप्पा है

आयोजन समिति मे सोमू अग्रवाल , सोमू सेन गुप्ता, मयंक देशमुख,मितेश, आदित्य, बप्पी, तक्स, प्रियाशु, राज महंत, तरुण, संतोष, अमन, कपिल और अन्य सदस्य अपनी निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में आज SCO समिट, ट्रंप की अकड़ को चुनौती देगा ये मंच, बेदम होगा टैरिफ दांव? – भारत संपर्क| गुस्से में बैट पटककर तोड़ा, Live मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की शर्मनाक ह… – भारत संपर्क| JNUTA की इमरजेंसी मीटिंग में डॉ. रोहन की सेवा समाप्ति पर विरोध तेज, VC को हटाने…| क्या केले का पत्ता बढ़ाता है खाने का स्वाद? जानें पूरा लॉजिक| Maareesan: 290 फिल्में करने वाले साउथ कॉमेडियन का इस फिल्म में दिखा खौफ, क्यों… – भारत संपर्क