Vignesh Puthur-Nita Ambani: विग्नेश पुथुर ने नीता अंबानी के पैर छुए, मिला य… – भारत संपर्क

विग्नेश पुथुर ने नीता अंबानी के पैर छुए (फोटो-पीटीआई)
मुंबई इंडियंस (MI) के युवा लेफ्ट-आर्म विरोधी स्पिनर विग्नेश पुथुर ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में ही सबका दिल जीत लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में विग्नेश ने फ्रेंचाइजी मालिक नीता अंबानी के पैर छूकर ‘बेस्ट बॉलर’ अवॉर्ड लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विग्नेश ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 विकेट हासिल किए और बड़ी बात ये है कि वो उनका आईपीएल में पहला ही मैच था.
विग्नेश की शानदार गेंदबाजी
156 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन विग्नेश ने अपने जादुई स्पिन से मैच को पलटने की कोशिश की. 24 साल के इस युवा गेंदबाज ने रुतुराज गायकवाड़ (22 गेंदों में 50), शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को आउट कर CSK को 78/1 से 107/4 तक पहुंचा दिया. उन्होंने 4 ओवर में 3/32 का शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, रचिन रविंद्र (65)* के शानदार पारी की बदौलत CSK ने मैच 5 गेंदों और 4 विकेट से जीत लिया, लेकिन विग्नेश का प्रदर्शन सुर्खियों में रहा.
विग्नेश ने किया मुंबई इंडियंस का शुक्रिया
मुंबई इंडियंस ने विग्नेश को बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड दिया और इसके बाद वो इमोशनल नजर आए. अवॉर्ड लेते हुए विग्नेश ने कहा, ‘मैं MI का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इन खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा. सूर्या भाई (कप्तान) और टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया.’
ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे हैं पुथुर
केरल के मल्लापुरम के पुथुर कालीकट विश्वविद्यालय के पीटीएम गवर्नमेंट कॉलेज पेरिन्थालमन्ना में पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते है जबकि उनकी मां हाउस वाइफ हैं. केरल क्रिकेट लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में थोड़े समय के लिए खेलने के अलावा उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट का भी अनुभव नहीं है. स्थानीय लीग में पुथुर की प्रतिभा को देखकर मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में लेने का मन बना लिया था.