विजय शेखर शर्मा बनेंगे ‘बाजीगर’, Paytm को बनाएंगे एशिया की…- भारत संपर्क

0
विजय शेखर शर्मा बनेंगे ‘बाजीगर’, Paytm को बनाएंगे एशिया की…- भारत संपर्क
विजय शेखर शर्मा बनेंगे 'बाजीगर', Paytm को बनाएंगे एशिया की सबसे बड़ी कंपनी

Paytm बनेगी एशिया की सबसे बड़ी कंपनी

‘हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं’, शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ फिल्म का ये डायलॉग भला किसे नहीं याद होगा. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैन लगाने के बाद अब इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. पेटीएम पेमेंट.स बैंक के बोर्ड से भले उन्होंने इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन अब उन्होंने पेटीएम को एशिया की सबसे बड़ी कंपनी बनाने का बीड़ा उठाया है. आखिर क्या-क्या बोले पेटीएम के विजय शेखर शर्मा…

आरबीआई के पेटीएम पर बैन लगाने के बाद से ही विजय शेखर शर्मा ने एक तरह से चुप्पी ओढ़ ली थी, अब उन्होंने टोक्यो में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखी. इससे पहले वह फरवरी के महीने में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे चुके हैं.

Bounce Back करेगा Paytm

विजय शेखर शर्मा का कहना है कि पेटीएम इस साल में रेग्युलेशन से जुड़ी चिंताओं को दूर कर लेगा और एक बार फिर जबरदस्त वापसी करेगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक सबक उन्हें मिला, ” कई बार आपके टीममेट और एडवाइजर बात को सही से नहीं समझ पाते, लेकिन आपके लिए ये महत्वपूर्ण होता है. तब आप क्या करेंगे, खुद से इसकी देखभाल करेंगे या इसे अपने टीममेट के भरोसे छोड़ देंगे.”

ये भी पढ़ें

भले अब विजय शेखर शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लीड नहीं कर रहे हैं, फिर भी इसकी पेरेंट कंपनी पेटीएम या वन97 कम्युनिकेशंस को खड़ा करने में उनकी सबसे अहम भूमिका है. ऐसे में उनका ये कहना कि पेटीएम वापसी करेगी, इस साल में रेग्युलेटर्स की चिंता को दूर कर लेगी और रेग्युलेटर्स की अहमियता को मान्यता देना, कहीं पा कहीं उनकी ‘बाजीगर’ अप्रोच की ओर इशारा करता है.

Paytm Baazigar

विजय शेखर शर्मा रखते हैं बाजीगर अप्रोच

बनेगी एशिया की सबसे बड़ी कंपनी

कॉन्फ्रेंस के दौरान पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि एशिया के पास अगली पीढ़ी के लिए एक फाइनेंशियल सिस्टम बनाने का मौका है. अगर वह अपनी जिंदगी में पेटीएम को एशिया की सबसे बड़ी कंपनी बना पाते हैं, तो ऐसा करके उन्हें खुशी होगी.

अभी भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में शर्मा की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है, जबकि बाकी हिस्सेदारी पेटीएम के पास है. वहीं पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में भी उनके पास लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क