गांव की लड़की ने सेल्फ स्टडी से हासिल की 3 सरकारी नौकरियां, अब IAS अधिकारी बनना…

0
गांव की लड़की ने सेल्फ स्टडी से हासिल की 3 सरकारी नौकरियां, अब IAS अधिकारी बनना…
गांव की लड़की ने सेल्फ स्टडी से हासिल की 3 सरकारी नौकरियां, अब IAS अधिकारी बनना है लक्ष्य

लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनी गांव की ये लड़कीImage Credit source: Pixabay/ANI

आजकल कंपटीशन इतना टफ हो गया है कि सरकारी नौकरी पाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. इसके लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि लोग दिन-रात पढ़ाई करते हैं और यहां तक कि कोचिंग भी करते हैं, लेकिन फिर भी वो कोई एक भी सरकारी नौकरी की परीक्षा में पास नहीं कर पाते, जबकि कुछ सेल्फ स्टडी से ही एक से अधिक नौकरियां पा लेते हैं. तेलंगाना की ऐसी ही एक लड़की आजकल काफी चर्चा में है, जिसने सेल्फ स्टडी से एक नहीं बल्कि 3-3 सरकारी नौकरियां हासिल की हैं. अब इस लड़की का लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस लड़की का नाम भोगी सम्मक्का है, जो भद्राद्री कोठागुडेम जिले के दम्मापेटा गांव की रहने वाली है. सम्मक्का के पिता का नाम भोगी सत्यम है, जो एक हमाली वर्कर हैं यानी वह सामान लोडिंग और अनलोडिंग का काम करते हैं, जबकि उनकी मां का नाम भोगी रमना है और वह एक आंगनवाड़ी शिक्षिका हैं. सम्मक्का ने एएनआई को बताया कि हाल ही में तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीजीपीएससी) के माध्यम से अंग्रेजी जूनियर लेक्चरर के पद पर उनका सेलेक्शन हुआ है.

इसके अलावा तेलंगाना राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित एक परीक्षा के माध्यम से तेलंगाना पुलिस में सिविल पुलिस कांस्टेबल के रूप में भी उनका चयन हुआ था और टीजीपीएससी की ग्रुप IV परीक्षा के माध्यम से जूनियर सहायक के रूप में भी उनका सेलेक्शन हो चुका है.

ये भी पढ़ें

बिना कोचिंग किए हासिल की सरकारी नौकरियां

सम्मक्का ने बताया कि उन्होंने किसी भी संस्थान से कोई कोचिंग क्लास लिए बिना घर पर ही तैयारी करके ये तीनों सरकारी नौकरियां हासिल की हैं. आमतौर पर लोग सोचते हैं कि कोचिंग संस्थानों से पढ़े बिना सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती, लेकिन सम्मक्का ने लोगों की इस सोच को बदल दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आप खुद से सीख सकते हैं, तो आप बिना किसी कोचिंग संस्थान गए कोई भी सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं.

अब आईएएस अधिकारी बनना है लक्ष्य

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सम्मक्का 10वीं तक एक सरकारी स्कूल से पढ़ी हैं, जबकि इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की पढ़ाई अपने गांव के पास एक निजी कॉलेज से की है. इसके अलावा उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी ली है. सम्मक्का ने बताया कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह वापस अपने गांव आ गईं और अपनी दादी के घर में अपने लिए एक अलग कमरा बनाया और उसी में बैठकर सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने लगीं और तीन-तीन नौकरियां पा ली. अब सम्मक्का का अंतिम लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करना और आईएएस अधिकारी बनना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क