राशनकार्ड नवीनीकरण में गांव के लोग पिछड़े, मियाद बढ़ने से…- भारत संपर्क

0

राशनकार्ड नवीनीकरण में गांव के लोग पिछड़े, मियाद बढ़ने से राहत मगर सर्वर नहीं दे रहा साथ

कोरबा। जिले में राशन कार्ड के नवीनीकरण का काम चल रहा है नवीनीकरण की मियाद बढ़ाई गई है। नवीनीकरण करने में सर्वर की बाधा बनी हुई है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोग नवीनीकरण में पिछड़े हुए हैं।
नवीनीकरण के लिए लगभग एक लाख राशनकार्डधारी शेष है। इसमें ज्यादातर राशनकार्डधारी परिवार ग्रामीण क्षेत्र हैं। शहरी क्षेत्र में अधिकांश लोगों के पास एंड्राइड फोन है। इसके अवाला पीडीएस दुकानों में भी नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है, लेकिन ग्रामीण इलाके में नेटवर्क की वजह सर्वर में अधिक दिक्कतें आ रही है। इसके कारण कई हितग्राही परेशान हैं। गंभीर समस्या उन क्षेत्रों में भी है जहां मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं है। इसमें कोरबा, कटघोरा, पाली, करतला और पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव शामिल हैं।गौरतलब है कि राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया 25 जनवरी से प्रारंभ हुई है। बीपीएल व एपीएल श्रेणी के राशन कार्डधारियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया था। इसके बाद कई राशन कार्डधारी छूट गए थे। इसके लिए अब तिथि बढ़ाकर 25 फरवरी तक की गई है।प्रदेश सरकार राशनकार्ड का नवीनीकरण कर रही है। इसके लए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन सर्वर की धीमी रफ्तार के कारण नवीनीकरण का काम तेजी से नहीं चल रहा है। अब तक लगभग एक लाख राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। ऐसे में राशनकार्डधारी चिंतित हैं। हालाकि एक तीन पहले ही शासन ने नवीनीकरण से वंचित राशनकार्ड धारियों को 25 फरवरी तक नवीनीकरण करने का मौका दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रेटिनॉल को यूज करने से पहले इससे जुड़ी ये 7 बातें जरूर जान लें| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क