आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत- भारत संपर्क
आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत
कोरबा। मानसून लौट रहा है, जाते-जाते बादल कहीं-कहीं हल्के-फुल्के बरस रहे हैं। बीच-बीच में कई बार गरज चमक के साथ बारिश हो रही है इससे आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। इस साल अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने के कई मामले सामने आए हैं जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है। कई गांव में मवेशी भी मारे गए हैं। मौसम में बदलाव के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के समय ग्रामीण मवेशियों को लेकर चराने के लिए जंगल गया हुआ था।
कटघोरा थानांतर्गत ग्राम रजकमा मदनपुर क्षेत्र में रहने वाला 19 साल का हेमंत यादव मवेशियों को कराने का काम करता था। शुक्रवार को हेमंत गांव में रहने वाले लोगों के मवेशियों को लेकर चराने के लिए जंगल गया था। जंगल में मवेशी चर रहे थे, वह एक पेड़ के नीचे खड़ा था। इसी बीच मौसम ने करवट ली और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने लगी। जिस जगह पर हेमंत खड़ा था उस स्थान पर ही आकाशीय बिजली गिरी। हेमंत इसकी चपेट में आ गया। वह झुलस कर जमीन पर गिर गया। घटना के थोड़ी देर बाद गांव वालों को पता चला। उन्होंने परिवार को जानकारी दी और उसे लेकर ग्रामीण कटघोरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे। परीक्षण कर डॉक्टर ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। घटना से हेमंत के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।