सडक़ हादसे में गई ग्रामीण की जान- भारत संपर्क
सडक़ हादसे में गई ग्रामीण की जान
कोरबा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दिया। आमने-सामने हुई इस टक्कर में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक सोनी उम्र 26वर्ष से की गई है जो बलगी डंगनियाखार का रहने वाला था। गेवरा खदान में एक ठेका कंपनी के अधीन मिस्त्री का काम करता था। बाइक से अपने ससुराल रतनपुर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बाइक को ठोकर मारने वाली ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक के 3 और 5 साल के दो बच्चे हैं। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा है।