सडक़ हादसे में गई ग्रामीण की जान- भारत संपर्क

0

सडक़ हादसे में गई ग्रामीण की जान

कोरबा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दिया। आमने-सामने हुई इस टक्कर में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक सोनी उम्र 26वर्ष से की गई है जो बलगी डंगनियाखार का रहने वाला था। गेवरा खदान में एक ठेका कंपनी के अधीन मिस्त्री का काम करता था। बाइक से अपने ससुराल रतनपुर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बाइक को ठोकर मारने वाली ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक के 3 और 5 साल के दो बच्चे हैं। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क