राखड़ बांध से प्रभावित ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन…- भारत संपर्क

0

राखड़ बांध से प्रभावित ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन आंदोलन, विभिन्न मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

 

कोरबा। एनटीपीसी धनरास राखड़ बांध से लगातार उड़ रही राख से त्रस्त ग्राम पंचायत धनरास के ग्रामीणों ने 6 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के पहले दिन ही राखड़ ले जा रहे वाहनों की लंबी कतार लग गई और राखड़ बांध क्षेत्र का कार्य पूरी तरह ठप्प हो गया। ग्रामीणों की यह नाराजगी बीते छह महीनों से चल रही तीन प्रमुख मांगों को लेकर है, जिनमें रोजगार, मजदूरी दर में वृद्धि और राखड़ डस्ट क्षतिपूर्ति प्रमुख हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार आवेदन देकर और आंदोलन कर अपनी समस्याएं उठाई हैं, लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन और प्रशासन द्वारा अब तक केवल आश्वासन ही दिया गया है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। साथ ही प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप करने अपील की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों…- भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क