ग्रामीणों ने पंडित सहित 5 लोगों को सौंपा पुलिस को — भारत संपर्क

0
ग्रामीणों ने पंडित सहित 5 लोगों को सौंपा पुलिस को — भारत संपर्क

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के निरतू गांव में मंगलवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने नरबलि की आशंका में एक पंडित सहित पांच लोगों को पकड़ लिया। ये सभी लोग बनारस से आए थे और गांव के बाहर नदी किनारे एक पीपल के पेड़ की पूजा कर रहे थे।

ग्रामीणों को तब शक हुआ जब उन्होंने देखा कि पूजा के बाद ये लोग पेड़ पर कील ठोक रहे थे। इस संदिग्ध गतिविधि की खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों ने चार लोगों को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद कोनी पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा कर रहे लोगों को थाने ले आई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग छतौना गांव के एक बीमार बच्चे के इलाज के लिए विशेष पूजा करने आए थे। उन्हें यह पूजा करने की सलाह दी गई थी, जिसके तहत पीपल के पेड़ की पूजा की जा रही थी।

थाने के बाहर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया, लेकिन जब पुलिस ने प्रमुख ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा कर रहे लोगों से बातचीत करवाई, तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद ग्रामीण शांत हो गए और वहां से लौट गए।

पुलिस का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और जांच की जा रही है कि पूजा की सलाह किसने दी थी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर के गांव से किया मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| असली तलवार लेकर रील बना रहे थे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट… फिर से गए जेल – भारत संपर्क| *हाथीपांव से पीड़ित राजेन्द्र सारथी का इलाज जिला चिकित्सालय में शुरू, बेहतर…- भारत संपर्क| अब फोन होगा खुद-ब-खुद रीस्टार्ट, आ गया Google का ये नया सिक्योरिटी फीचर – भारत संपर्क| जिस मैदान पर 103 सालों से लग रहा मेला, लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में वहां खेल… – भारत संपर्क