खाद्यान्न चोरी करने वालों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पंचायत भवन…- भारत संपर्क

0

खाद्यान्न चोरी करने वालों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पंचायत भवन में रखे सरकारी राशन की कर रहे थे चोरी

कोरबा। पाली विकासखण्ड में ग्राम पंचायत अलगीडांड के पंचायत भवन में रखे सरकारी राशन के चावल की चोरी की गई। चोरी शातिर चोरों को ग्रामीणों ने रतजगा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। पिछले कई दिनों से पंचायत भवन का ताला तोडक़र सरकारी चावल व चना की चोरी हो रही थी। गांव वाले इससे परेशान थे। सरपंच ने ग्रामीणों के साथ पाली पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी। गांव वाले अपने स्तर पर शातिर चोर को पकडऩे में लगे थे। इस बीच फिर गरीबों को मिलने वाली सरकारी चावल पर चोरों की नीयत बिगड़ी और रविवार की रात चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। इस बीच ग्रामीणों द्वारा चोरों को शनिवार-रविवार की मध्य रात करीब 2.30 बजे पकड़ लिया गया। पंचायत भवन में ये चोर खिडक़ी को तोडक़र अंदर घुसकर चांवल निकालकर स्कूटी और बाईक में लाद लाद कर पाली ला रहे थे। इसकी भनक लगते ही देर रात गांव वालों ने मोबाइल फोन के माध्यम एक-दूसरे को सूचित करते हुए घेराबंदी किया और चोरों को स्कूटी क्रमांक सीजी 12 बीजे 4339 और बाईक क्रमांक सीजी 12 बीपी 1204 में चांवल की बोरी लादकर ले जाते पकड़ लिया। मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने जब चोरों से पूछताछ किया तब नगर पंचायत पाली निवासी प्रिंस खान, संजय पटेल, और गोल्डी चौहान बताया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 और पुलिस को दी। अब पुलिस जांच कर रही है। ये चोर चावल खुद उपयोग करते थे या किसी व्यक्ति, दुकानदार को बेचते थे,इसकी पड़ताल करके उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुकेश चंद्राकर की मौत पर क्यों शेयर हो रही है प्रदीप सैनी की ये कविता, लोग ऐसे दे रहे…| अफवाहों पर ध्यान न दें… यूनियन कार्बाइड मसले पर CM मोहन यादव की जनता से अ… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- महंगा पड़ा मंदिर में भजन बजाने से मना करना, धार्मिक…- भारत संपर्क| स्कूल वाले जाने वाली छात्राओं के सामने अपने कपड़े खोलकर…- भारत संपर्क| पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बीजापुर बंद,…- भारत संपर्क