जुराली में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…- भारत संपर्क

0

जुराली में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने फिर किया विरोध, ज्यादा मुआवजा की मांग पर बार बार हो रहा प्रदर्शन

कोरबा। नगर पालिका कटघोरा क्षेत्र में ग्रामीण जुराली में राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग दो किलोमीटर का हिस्सा पूरा नहीं हो सका है। यहां बनने वाले सड़क को ग्रामीणों ने रोक दिया है। ग्रामीणों ने एक बार फिर सड़क पर उतरकर विरोध जताया है। उनका कहना है कि उन्हें उसी दर पर मुआवजा का भुगतान किया जाए, जिस दर पर पूछापारा के लोगों का किया गया था। वहीं जिला प्रशासन ग्रामीणों की मांगों को अब तक पूरा नहीं कर सका है। इसे लेकर गतिरोध बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि एनएच के लिए ग्राम जुराली, पूछापारा सहित आसपास के क्षेत्रों के जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जुराली और पूछापारा नगर पालिका कटघोरा का हिस्सा है। जुराली में प्रशासन की ओर से पूछापारा की तुलना में कम मुआवजा निर्धारित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों नगर पालिका का हिस्सा है। फिर मुआवजा के निर्धारण में भेदभाव क्यों? अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणा अडिग हैं और अपनी जमीन सड़क बनाने के लिए तैयार नहीं है। इसे लेकर गतिरोध बना हुआ है। हाल ही में प्रशासन की टीम तीसरी बार जुराली पहुंची है। रविवार को भी जिला प्रशासन के अफसर पुलिस के साथ जुराली पहुंचे। उन्होंने सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन को खाली करने के लिए कहा, लेकिन ग्रामीणों ने इनकार कर दिया। ग्रामीण चाहते हैं कि पहले उनकी मांग को पूरा किया जाए। मांगों के समर्थन में रविवार की सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बैठै रहे। इसमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी। गांव में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि प्रशासन के साथ पुलिस आ रही है और बार-बार धमकी दे रही है कि सभी को पकड़कर जेल में डाल देंगे। महिलाओं ने कहा कि ने उन्होंने कोई चोरी नहीं की है, जो पुलिस उन्हें जेल में डालने की धमकी दे रही है। उन्होंने कहा कि जितना मुआवजा पूछापारा के लोगों को दिया गया है, उतना ही मुआवजा जुराली को भी मिलना चाहिए। गांव की अन्य महिलाओं ने भी अपना हक मांगा है। इधर प्रशासन की ओर से बताया गया है कि ग्रामीणों की मांग को पूरा करने के लिए प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ‘ऑफिस तो आना पड़ेगा’, मिला ऐसा जवाब कि…| शराब से तौबा क्यों कर रहे हैं अमेरिका के लोग? 90 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब हो… – भारत संपर्क| शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क