आमगांव के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, ग्राम…- भारत संपर्क
आमगांव के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, ग्राम पंचायत को विलोपित करने का विरोध
कोरबा। खदान प्रभावित गांव अमगांव को विलोपित करने के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश भडक़ उठा है। ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने रैली निकालकर तहसीलदार हरदीबाजार को ज्ञापन सौंपा है। मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्राम पंचायत अमगांव सरपंच सहित ग्रामीण सरस्वती कंवर, दुर्गा कंवर, अनिता यादव, जानकी बाई, माधुरी, रमिला कंवर सहित अन्य ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि एसईसीएल गेवरा द्वारा ग्राम अमगांव को अधिग्रहित कर लिया गया है। ग्राम पंचायत कोयला धारक क्षेत्र होने के कारण संपूर्ण भूमि, मकान, पेड़ पौधे आदि परिसंपत्तियों को अधिग्रहित कर लिया गया है। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के द्वारा अमगांव को बसाहट के लिए नेहरू नगर बतारी में दिया गया है। जिसकी वजह से ग्रामीण बसाहट स्थल नेहरूनगर जाने लगे हैं। इस स्थिति में ग्राम पंचायत अमगांव को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विलोपित करने का आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है। जिसे निरस्त करते हुए यथावत ग्राम पंचायत अमगांव रखने की मांग ग्रामीणों ने की है। उन्होंने कहा कि विलोपन के खिलाफ ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। अमगांव को यथावत नहीं रखा गया तो वे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।