वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई नहीं, ग्रामीणों…- भारत संपर्क

0

वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई नहीं, ग्रामीणों में भडक़ा आक्रोश 7 दिन का अल्टीमेटम फिर करेंगे आंदोलन

कोरबा। वनभूमि से अतिक्रमण व अवैध निर्माण कार्य हटाने के संबंध में गुड़रूमुड़ा के ग्रामवासियों ने वनमंडल कटघोरा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत गड़रूमुड़ा जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में छत्रपाल सिंह पिता मोहन सिंह के द्वारा वनभूमि कक्ष क्रमांक-ओ ए-745 में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इसकी शिकायत पूर्व में वनमंडलाधिकारी कटघोरा को 14 जुलाई 2020 को किया जा चुका है, किंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। यदि 7 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा वनमंडल कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में की गई शिकायत में अवगत कराया गया था कि छत्रपाल सिंह द्वारा अतिक्रमण (बेजा कब्जा) किया जा रहा है, जो कि उक्त भूमि पर ग्राम और पंचायतवासी शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना अंतर्गत चारागाह के लिए आरक्षित किए हुए हैं। ग्राम सभा में इसका प्रस्तावित पारित हो चुका है, किन्तु वन प्रबंधन समिति गड़रूमुड़ा एवं वनरक्षक द्वारा छत्रपाल सिंह को समझाईश देने के बावजूद अतिक्रमण दिन-ब-दिन और बढ़ाया जा रहा है। वनमंडलाधिकारी से गुड़रूमुड़ा के ग्रामवासियों नवरतन, चन्दन सिंह, मुरित राम, दिलेश्वर सिंह, भारत सिंह, बृजपाल, परदेशी, रामप्रताप, रघुवीर सिंह आदि ने आग्रह किया गया है कि उक्त बातों को ध्यान देते हुए छत्रपाल के ऊपर अवैध अतिक्रमण करने के लिए तत्काल कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़…..जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के तत्कालीन का…- भारत संपर्क