पार्षद अमरजीत की गुंडागर्दी से त्रस्त ग्रामीण पहुंचे…- भारत संपर्क

0

पार्षद अमरजीत की गुंडागर्दी से त्रस्त ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, जिला बदर करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा। भू विस्थापितों को जान से मारने की धमकी देना बंद करो, अमरजीत सिंह तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी, अमरजीत सिंह को जिलाबदर करना होगा। इस तरह की तख्तियां लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन के बैनर तले सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि विकास नगर कुसमुंडा निवासी व पार्षद अमरजीत सिंह द्वारा 2009 से लगातार कुसमुंडा खदान क्षेत्र में गुंडागर्दी करते हुए जान से मारने का प्रयास तथा इस क्षेत्र में दहशत फैलाने संबंधितः घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है। गाँव के ही कुछ लोगों को शराब पिलाकर गाँव-गाँव में झगड़ा करा रहा है। 4 सितंबर को हड़ताल के दौरान लगभग रात्रि 9:30 बजे नीलकंठ कंपनी के पार्किंग के पास अमरजीत सिंह एवं उनके गुर्गों द्वारा ड्यूटी के दौरान वहाँ उपस्थित गाँव वालों को जान से मारने की धमकी व घर में घुसकर मार कर फेंक देने की धमकी देते हुए गुंडागर्दी किया जा रहा था। एक साल पूर्व में भी अमरजीत सिंह की कंम्पनी केडी ट्रांसपोर्ट द्वारा कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी करते हुए एक टेंकर गाड़ी पकड़ाया था। जिसकी शिकायत खदान सुरक्षा में लगे त्रिपुरा बटालियन ने कुसमुंडा थाने में की थी। जिसपर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिससे इनका मनोबल पड़ा हुआ है। अगर भविष्य में किसी भी भूविस्थापित गाँव वाले के साथ मारपीट या कुछ भी अप्रिय घटना घटता है, तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अमरजीत सिंह एवं उनके गुंडों की होगी। उन्होंने मांग की है कि आदतन बदमाश अमरजीत सिंह एवं उनके गुंडों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए जिला बदर की कार्यवाही की जाए। ताकि भूविस्थापित किसान एवं खदान से प्रभावित क्षेत्रों में शांति का माहौल बन सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क