विनोद अग्रवाल एसईसीएल क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त- भारत संपर्क
विनोद अग्रवाल एसईसीएल क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त
कोरबा। सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने एसईसीएल क्षेत्रों के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद अग्रवाल इंदिरा चौक छुरीकला निवासी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सांसद श्रीमती महंत ने इस संबंध में एसईसीएल क्षेत्र कोरबा, दीपका, गेवरा, कुसमुंडा महा प्रबंधकों को पत्र प्रेषित किया है। विनोद अग्रवाल एसईसीएल क्षेत्रों में आयोजित होने वाली मासिक तिमाही बैठकों में सांसद की अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। एसईसीएल क्षेत्र में व्याप्त कर्मियों की समस्याओं का निराकरण कराने पूर्ण प्रयास करेंगे। श्री अग्रवाल की नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।