Vinod Kambli Birthday: करियर की पहली बॉल पर सिक्स, आते ही शतकों की झड़ी, इन… – भारत संपर्क

0
Vinod Kambli Birthday: करियर की पहली बॉल पर सिक्स, आते ही शतकों की झड़ी, इन… – भारत संपर्क

विनोद कांबली 53 साल के हो गए.Image Credit source: Tom Shaw/ALLSPORT/Getty Images
भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी आए, जिन्होंने करियर की शुरुआत में जबरदस्त छाप छोड़ी लेकिन फिर अलग-अलग कारणों से जल्द ही मैदान ही छोड़ना पड़ गया. ऐसे खिलाड़ी, जिनकी प्रतिभा ने हर किसी को हैरान और प्रभावित किया लेकिन अपनी आदतों के कारण वो उस टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पाए. शायद इस लिस्ट में हमेशा सबसे पहला नाम विनोद कांबली का होगा. भारतीय टीम के इस पूर्व बल्लेबाज के करियर को हमेशा ऐसे याद किया जाएगा कि क्या होता अगर वो थोड़ा संभल जाते. फिर भी कांबली जब तक क्रिकेट में सक्रिय रहे, उन्होंने हमेशा एंटरटेन किया और आज उनके 53वें जन्मदिन पर उनके करियर को याद करना भी जरूरी है.
18 जनवरी 1972 को मुंबई (तब बंबई) में जन्म विनोद कांबली ने भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ मुंबई के मैदान में मशहूर कोच रमाकांत आचरेकर का शिष्य बनकर क्रिकेट के गुर सीखे. स्कूल क्रिकेट के दिनों में ही कांबली ने सचिन के साथ मिलकर हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में 664 रन की नाबाद वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी पहचान बनाई थी. सचिन को तो इस यादगार साझेदारी के एक साल बाद ही टीम इंडिया में जगह मिल गई थी लेकिन कांबली को कुछ इंतजार करना पड़ा था.
पहली बॉल पर छक्का, शतक-दोहरे शतक की झड़ी
हालांकि इंटरनेशनल में क्रिकेट में आने से पहले ही कांबली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाकेदार अंदाज में एंट्री की थी. 1989 में अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में पहली बार बैटिंग के लिए उतरते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने करियर की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जमाकर धमाकेदार शुरुआत की थी. इस बल्लेबाज के ऐसे हैरतअंगेज अंदाज ने सबको चौंका दिया था लेकिन जल्द ही सबको इसकी आदत हो गई थी. डॉमेस्टिक क्रिकेट में अपनी धुआंधार और लंबी पारियों के दम पर कांबली ने टीम इंडिया में आने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया.
कांबली ने अक्टूबर 1991 में वनडे क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और करीब सवा साल के अंदर ही पहला शतक भी जमा दिया. संयोग से कांबली का पहला वनडे शतक 1993 में उनके 21वें जन्मदिन के दिन ही आया था. इतना ही नहीं, उन्होंने सचिन से भी पहले वनडे क्रिकेट में शतक जमा दिया था. सचिन ने करियर शुरू करने के 5 साल बाद 1994 में पहला वनडे शतक लगाया था. इस बेहतरीन शतक के बाद कांबली को उसी महीने (जनवरी 1993) टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन अपने तीसरे टेस्ट में ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमा दिया और फिर अगले टेस्ट में भी दोहरा शतक जमा दिया. वो यहीं नहीं रुके और अगले लगातार 2 टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ भी 2 शतक ठोक दिए.
इसलिए बेहद खास थी कांबली की बैटिंग
कांबली की बल्लेबाजी में कुछ खास बातें थीं, जिन्होंने उन्हें बाकी बल्लेबाजों से काफी अलग बनाया था. स्पिनर्स के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करने में तो उन्हें महारत हासिल थी. शेन वॉर्न को एक ही ओवर में बरसाए 22 रन इसके गवाह थे. वहीं गली की ओर करारी कट लगाना तो उनके लिए बच्चों का खेल था. इन सबके अलावा एक अतरंगी चीज के कारण वो पहचाने जाते थे और ये थी बल्ले के हत्थे पर कई ग्रिप लगाना. आम तौर पर कोई भी बल्लेबाज बैट के हैंडल पर ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 ही ग्रिप लगाते हैं लेकिन कांबली कई बार 9-9 ग्रिप लगाकर बैटिंग करने उतरते थे.
कैसा रहा कांबली का करियर?
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का टैलेंट किसी से छुपा नहीं था लेकिन अलग-अलग कारणों से वो कभी भी अपने करियर को आगे नहीं बढ़ा पाए. अक्सर अनुशासनहीनता के कारण उन्हें न सिर्फ टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी, बल्कि उनकी फिटनेस और फॉर्म पर भी उसका असर पड़ने लगा. ऐसे वक्त में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाजों ने अपनी जगह बना ली. तभी तो कांबली का टेस्ट करियर सिर्फ 24 साल की उम्र में खत्म हो गया, जबकि 9 बार वनडे टीम में वापसी के बाद भी वो खुद को बदल नहीं पाए और 2000 में उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया. कांबली ने अपने 17 टेस्ट के करियर में 54 की औसत से 1084 रन और 104 वनडे में 32 की औसत से 2477 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई की जिस सोसाइटी में है सैफ अली खान का घर, वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? – भारत संपर्क| देश से फरार अपराधियों पर कसेगी नकेल, अमित शाह ने की भगोड़ों पर गैरहाजिरी मे… – भारत संपर्क| Vinod Kambli Birthday: करियर की पहली बॉल पर सिक्स, आते ही शतकों की झड़ी, इन… – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का वार्षिक कैलेंडर 2025 का हुआ विमोचन, अजजा…- भारत संपर्क| ये है शादी तुड़वाने वाला… दूल्हे से मिल बोला कुछ ऐसा कि टूट गया लड़की का … – भारत संपर्क