पापुआ न्यू गिनी में आदिवासियों के बीच हिंसा, 53 लोगों की हत्या: रिपोर्ट | Papua New… – भारत संपर्क

0
पापुआ न्यू गिनी में आदिवासियों के बीच हिंसा, 53 लोगों की हत्या: रिपोर्ट | Papua New… – भारत संपर्क
पापुआ न्यू गिनी में आदिवासियों के बीच हिंसा, 53 लोगों की हत्या: रिपोर्ट

जनवरी में भी पापुआ न्यू गिनी में हिंसा की खबर सामने आई थी

पापुआ न्यू गिनी में आदिवासी हिंसा में 53 लोगों की हत्या कर दी गई है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने सोमवार को स्थानीय पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प ने बताया कि दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र के सुदूर हाइलैंड्स क्षेत्र में एंगा प्रांत में घात लगाकर हमला किया गया और 53 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पोर्ट मोरेस्बी की राजधानी में पुलिस ने पुष्टि के लिए एपी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. यह नरसंहार क्षेत्र में चल रही आदिवासी हिंसा में बढ़ोतरी को दर्शाता है. एबीसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार शवों को पुलिस ट्रक पर लादे जाने की कुछ तस्वीर भी सामने आई है. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर नरसंहार कब हुआ था.

जनवरी में हुई थी 16 लोगों की हत्या

बता दें कि इससे पहले जनवरी में भी हिंसा भड़की थी, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई थी. घटना के बाद प्रधानमंत्री ने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी. इसके साथ-साथ उन्होंने कई सरकारी पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया था. वेतन कटौती को लेकर प्रदर्शन भी किया था.

पिछले कुछ महीने में कई घटनाएं

पिछले कुछ महीने से पापुआ न्यू गिनी में हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं. हालांकि, सरकार बार-बार दावे करती रही है कि वो लोकतंत्र को मजबूती के साथ स्थापित करेगी, लेकिन जब भी उसकी ओर से कोई कदम उठाया जाता है कहीं न कहीं हिंसा की खबर आ जाती है. पापुआ न्यू गिनी की गिनती विकासशील देशों में होती है. यहां बड़ी संख्या में आदिवासी जातियां भी निवास करती हैं. करीब 800 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क