बांग्लादेश में हिंसा…भागलपुर में ठप हो गया सिल्क कारोबार, फंसे हैं 5…

0
बांग्लादेश में हिंसा…भागलपुर में ठप हो गया सिल्क कारोबार, फंसे हैं 5…
बांग्लादेश में हिंसा...भागलपुर में ठप हो गया सिल्क कारोबार, फंसे हैं 5 करोड़ के कपड़े; कारीगरों का दर्द

भागलपुर में ठप हुआ कपड़ा कारोबार

राजनीतिक विद्रोह की वजह से बांग्लादेश सुलग रहा है. चहुं ओर हिंसक गतविधियां हो रही हैं. इससे वहां काम धंधा ठप हो गया है. इसका असर भारत में भी देखा जा रहा है. खासतौर पर बिहार के भागलपुर में कपड़ा व्यापारियों को वहां से तैयार माल की डिलीवरी नहीं हो पा रही. इसके चलते व्यापारियों के करीब 5 करोड़ का माल बांग्लादेश में फंस गया है. ऐसे हालात में यहां के कपड़ा कारोबारी बेहद परेशान हैं. दरअसल बांग्लादेश के सिल्क का बड़ा कारोबार भागलपुर में है. इसी कारोबार से भागलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के सैंकड़ों लोगों को रोजगार मिला है.

स्थानीय कारोबारियों के मुताबिक बांग्लादेश में हिंसा की वजह से सिल्क कारोबार मंदा हो गया है. इस समय बांग्लादेश में 5 करोड़ रुपये से भी अधिक का माल फंसा हुआ है, जिनकी डिलीवरी नहीं हो पा रही है. स्थिति यहां तक आ गई है कि वहां के कपड़ा कारोबारियों से संपर्क तक नहीं हो पा रहा है. ऐसे हालात में दुविधा की स्थिति बनी हुई है. इधर, माल की डिलीवरी नहीं हो पाने के वजह से थोक कारोबारियों को ग्राहक छिटकने का डर है. स्थानीय कारोबारियों के मुताबिक नाथ नगर में भी व्यापारियों के गोदाम में माल तो भरा है, लेकिन इसे लोग कपड़ा तैयार करने के लिए बांग्लादेश नहीं भेज पा रहे हैं.

बांग्लादेश से न तो माल आ रहा और ना जा रहा

इसकी वजह रॉ मटेरियल में भी काफी पैसा फंस गया है. हालात को देखते हुए Bharat Sampark भारतवर्ष की टीम भागलपुर के नाथ नगर पहुंची और सिल्क व्यापारियों व बुनकरों का दुख सांझा किया. सिल्क व्यापारी ओबैद उल्लाह ने बताया कि सिर्फ नाथ नगर से ही दो-तीन करोड़ का माल हर साल बांग्लादेश जाता है, जिसमें तसर कटिया, तसर-तसर, तसर मोंगा, तसर घिच्चा के अलावा आइटम शामिल है. यहां के व्यापारियों के गोदाम इस समय इन आइटम से भरे पड़े हैं, लेकिन बांग्लादेश में काम ठप होने की वजह से इस माल को भेजाा नहीं जा रहा है.इसी प्रकार बांग्लादेश से तैयार माल भी यहां नहीं आ पा रहा है.

ये भी पढ़ें

बुनकरों के सामने रोजी रोटी का संकट

इससे व्यापारियों का पैसा तो फंसा ही है, इस काम में लगे बुनकरों के सामने भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक बांग्लादेश में मुख्य रूप से कपड़ों पर हैंड वर्क एंब्रॉयडरी वर्क किया जाता है. रेशमी शहर भागलपुर से बांग्लादेश का डायरेक्ट-इनडायरेक्ट बिजनेस कनेक्ट है. यह सारा कारोबार प्रभावित है. कहा कि बांग्लादेश में लगभग 5 करोड़ का माल तो फंसा ही है, इससे कहीं अधिक कीमत का माल यहां गोदामों में पड़ा है. बुनकरों के मुताबिक पिछले महीने मेहनत कर जो कपड़ा तैयार हुआ था, वो गोदाम में भरा है. आगे का आर्डर नहीं आ रहा, सऐसे हालात में उन लोगों की रोजी रोटी प्रभावित हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क