Viral: विदेश में भारतीय युवक ने की ऐसी हरकत, देखते ही भड़के लोग, बोले- ‘वीजा रद्द करो…


विदेशी धरती पर ‘देसी’ डांस का तमाशाImage Credit source: Instagram/@fem.social
विदेशों में भारतीय पर्यटकों की ऊटपटांग हरकतें एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय युवक विदेश की एक व्यस्त सड़क पर बेझिझक नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक की हरकतों से राहगीर कितने हैरान और परेशान हैं. अब इस वीडियो को लेकर नेटिजन्स खासकर भारतीय काफी भड़के हुए हैं, और बंदे का वीजा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में युवक को विदेश में एक सड़क किनारे फुटपाथ पर बीचों-बीच पंजाबी गाने पर जोरदार हाव-भाव के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. आप देखेंगे कि बंदे के अजीब डांस मूव्स और राहगीरों पर झूमने की हरकतें देखकर विदेशी स्थानीय उसे अजीब नजरों से घूरते हुए वहां से निकल रहे हैं. वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है, जब युवक एक शख्स से टकरा जाता है और तुरंत उससे माफी मांगता है. क्योंकि, इससे पहले एक महिला उसकी इन्हीं हरकतों के लिए क्लास लगा चुकी होती है. लेकिन इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी यह बंदा जोरदार तरीके से नाचना जारी रखता है, जिससे लोग चकित रह जाते हैं.
यह रील वीडियो इंस्टाग्राम पर @fem.social नामक पेज पर शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. नेटिजन्स, खासकर भारतीय इस वीडियो को देखकर इस कदर भड़के हुए हैं कि उन्होंने बंदे का वीजा ही रद्द करने की मांग कर दी.
यहां देखिए वीडियो
एक यूजर ने कमेंट किया, इस बीमारी का वीजा अप्रूव कैसे हुआ. दूसरे ने कहा, सबसे पुरानी सभ्यता, फिर भी सबसे कम सभ्य. एक अन्य यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा, इन छपरियों को वीजा कैसे मिल जाता है. एक और यूजर ने कहा, कान के नीचे एक रखकर देना चाहिए था.