Viral: अकेले हाथी ने 20 शेरों को दिखाई उनकी औकात, बता दिया जंगल का असली किंग कौन;…


अकेले हाथी ने शेरों के झुंड को चखाया मजाImage Credit source: YouTube/@Latestsightings
‘जंगल का राजा’ शेर भले ही एक माहिर खूंखार शिकारी हैं, लेकिन सबसे सज्जन कहे जाने वाले हाथी अपनी विशालता और ताकत के कारण बब्बर शेरों पर भी हावी हो सकते हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक वीडियो ने ध्यान खींचा है, जो 20 शेरों के झुंड और एक अकेले हाथी के बीच के दिलचस्प मुठभेड़ को दर्शाता है. एक मिनट के इस वीडियो में अकेले हाथी ने शेरों को उनकी औकात दिखाते हुए बता दिया कि जंगल का असली किंग कौन है.
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि 20 शेरों का एक झुंड सूख नदी किनारे आराम फरमा रहा है. उसी दौरान वहां एक युवा हाथी की एंट्री होती है, जो शेरों की झुंड की ओर बढ़ता हुआ दिखाई देता है. यह देखकर आपको लगेगा कि हाथी तो गया काम से. दावत खुद चलकर शेरों के पास आ रहा है, लेकिन शायद आप गलत हैं.
वीडियो में आप देखेंगे कि हाथी काफी गुस्से में है, और उसने शेरों को पहले ही संकेत दे दिया कि वो आर या पार की लड़ाई के मूड में है और उन पर अटैक कर सकता है. हालांकि, इस पर शेरों ने जिस तरह से रिएक्ट किया, वो देखने लायक है. क्योंकि, एक तो जंगल का राजा उस पर से पूरी फौज वहां मौजूद थी, लेकिन एक अकेले हाथी ने दिखा दिया कि जंगल का असली किंग कौन है. ये भी देखें: Viral: इस बच्ची में है सुपरपावर! गाती है लोरी और सो जाते हैं जानवर
हाथी जैसे ही शेरों की ओर बढ़ता है, आप देखेंगे कि झुंड की हवा टाइट हो जाती है और वो धीरे-धीरे वहां से पीछे हटने लगते हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. शेर भले ही शिकार करने में माहिर हैं, लेकिन हाथी अपनी विशालता और ताकत के कारण शेरों पर हावी हो सकते हैं. यही वजह है कि युवा हाथी ने फुल कॉन्फिडेंस में शेरों को खदेड़ दिया. क्रूगर नेशनल पार्क में हुई यह घटना वन्य जीवन की विविधता और अप्रत्याशितता को उजागर करती है.
Elephant Teaches 20 Lions That He’s The King
The ‘kings’ of the bush thought that they were unbothered by a passing bull elephant.
Well, the lions thought wrong, and the elephant sent all 20 lions fleeing into the bush.😯
It’s interesting to see how the tables can turn in pic.twitter.com/AMI0IGlIKz— Kruger Sightings (@LatestKruger) April 11, 2025
इस वीडियो को यूट्यूब पर लेटेस्ट साइटिंग @Latestsightings ने शेयर किया है, जिसे 23 वर्षीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर डीओन केलब्रिक ने क्रूगर नेशनल पार्क के एच1-3 के व्यूपॉइंट पर स्थित त्सोकवाने पिकनिक स्पॉट के पास रिकॉर्ड किया था. 11 अप्रैल को अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 20 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.