Viral: बंदे ने चिकन की हड्डियों से बना दी Formula 1 कार, क्रिएटिविटी देख भौचक्के रह…


DIY प्रोजेक्ट में आर्टिस्ट ने दिखाई गजब की क्रिएटिविटीImage Credit source: Instagram/@toy__company
2025 का फॉर्मूला वन सीजन चल रहा है. ऐसे में एक ‘डू इट योरसेल्फ’ यानि DIY आर्टिस्ट Red Bull Formula 1 कार का एक छोटा मॉडल बनाने के अपने क्रिएटिव आइडिया के लिए इंटरनेट पर वायरल हो गया है. दरअसल, शख्स ने कार के ढांचे को बनाने के लिए लड़की या स्टील नहीं, बल्कि चिकन की हड्डियों का इस्तेमाल किया है. इसे टॉय कंपनी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें आर्टिस्ट की क्रिएटिविटी को देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. क्योंकि, हड्डियों के इस्तेमाल से फॉर्मूला वन कार का मॉडल बनाना कल्पना से परे है.
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में डीआईवाय आर्टिस्ट को एक पूरे चिकन से हड्डियों को अलग करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद शख्स हड्डियों को साफ कर उन्हें फॉर्मूला वन कार मॉडल का रूप देने के लिए उनकी कटाई-छटाई करने के साथ जरूरी रंगों से रंगता है.
वीडियो में आप देखेंगे कि हड्डियों को रंगने के बाद आर्टिस्ट उन्हें कुछ इस तरह से जोड़ता है कि देखते ही देखते ढांचा हूबहू फॉर्मूला वन कार के मॉडल जैसा दिखने लगता है. इस वीडियो को ‘टॉय कंपनी’ ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. ये भी देखें: बाहर से झोपड़ी, अंदर अलग ही नजारा, VIDEO देख बदल जाएंगे जज्बात
चिकन की हड्डियों से बना दी फॉर्मूला वन कार, देखें DIY वीडियो
इस वीडियो ने इंटरनेट की पब्लिक को चकित कर दिया है, और फॉर्मूला वन के उत्साही लोगों को इस अनोखे डीआईवाय प्रोजेक्ट को आजमाने के लिए प्रेरित किया है. कई यूजर्स ने शख्स की क्रिएटिविटी और आइडिया की जमकर तारीफ की है कई लोग इस रचनात्मकता और विचार की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स ने मजाकिया कमेंट्स भी किए हैं.ये भी देखें:चीन की इस दादी ने इंटरनेट पर मचाया तूफान, उम्र जानकर चकराया लोगों का माथा
एक यूजर ने कमेंट किया, कभी सोचा भी नहीं था कि चिकन की हड्डियों का ऐसे भी इस्तेमाल हो सकता है. क्या गजब की क्रिएटिविटी है. दूसरे यूजर ने लिखा, मेरा डॉगी तो इसे खा ही जाएगा. एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, भाई तुम्हें ‘घोस्ट राइडर’ ढूंढ रहा है. एक और यूजर ने सवाल किया, इससे अब ब्लैक मैजिक करोगे क्या भाई? एक और यूजर ने चुटकी ली, भाई ने भूत-चुड़ैल को आमंत्रण देने का अच्छा तरीका ढूंढा है.