Viral: बेहोश पिल्ले को डॉगी ने मुंह में दबाया और पहुंच गई डॉक्टर के पास, देखें Video
क्लिनिक के बाहर बेहोश पिल्ले के साथ मादा डॉगीImage Credit source: Instagram/@beylikduzu_alfa_veteriner
सोशल मीडिया पर एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जो दिखाता है कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों में भी अपने बच्चों के प्रति गहरा प्रेम और देखभाल की भावना होती है. वायरल हुए फुटेज में एक मादा डॉगी को अपने बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाकर वेटरनरी क्लिनिक ले जाते हुए देखा जा सकता है. दिल छू लेने वाली यह घटना तुर्किये की है. डॉगी को दरवाजे पर देखकर डॉक्टर भी चौंक गए.
वायरल हो रहे वीडियो में एक मादा डॉगी को अपने बेहोश पिल्ले के साथ बेयलिकडुजू अल्फा वेटरनरी क्लिनिक में जाते हुए देखा जा सकता है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंसानी मदद का इंतजार करने के बजाय डॉगी ने बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाया और सीधे स्वस्थ्य सेवा केंद्र की ओर दौड़ पड़ी, ताकि उसके बच्चे को समय पर इलाज मिल सके.
सौभाग्य से इस बेजुबान मां के प्रयास व्यर्थ नहीं गए और डॉक्टर पिल्ले को होश में लाने में कामयाब रहे. डॉक्टरों के मुताबिक, पिल्ले को बेहोशी और हाइपोथर्मिया की स्थिति में लाया गया था. फिलहाल, वह क्लिनिक की देखरेख में है.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वेटरनरी डॉक्टर बटुरलप डोगन ने बताया कि उनके दोस्त एमिर ने देखा कि एक मादा कुत्ता मदद के लिए उनकी क्लिनिक की ओर आकर दरवाजे के पास खड़ा हो गया. इसके बाद एमिर ने फौरन दरवाजा खोला और पिल्ले को उठाया.
तब पिल्ले का शरीर बर्फ की तरह ठंडा था और शरीर में कोई हलचल नहीं थी. एमिर को लगा कि शायद वह मर चुका है. लेकिन जब एमिर और डोगन ने पिल्ले के हार्टबीट चेक की, तो पता चला कि वह अभी भी धड़क रहा है. इसके बाद दोनों पिल्ले को होश में लाने में सफल रहे.