Viral: पिद्दी-सा ये कीड़ा घातक हथियारों से है लैस, वीडियो देख दंग रह जाएंगे!


बॉम्बार्डियर बीटलImage Credit source: Instagram/@detailedexplanation
कीड़ों की ‘दुनिया’ में बॉम्बार्डियर बीटल (Bombardier Beetles) अपने अनोखे और बेहद प्रभावी रक्षा तंत्र के लिए जाना जाता है. पिद्दी-सा दिखने वाला यह कीड़ा खतरे को भांपते ही अपने दुश्मनों पर एक खौलता हुआ रासायनिक मिश्रण छोड़ता है, जो किसी भी शिकारी को धूल चटाने के लिए काफी है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है कीड़े का यह अचूक हथियार?
बॉम्बार्डियर बीटल के शरीर में हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Peroxide) और हाइड्रोक्विनोन (Hydroquinones) नामक दो रसायन अलग-अलग चैंबरों में जमा होते हैं. जब बीटल को किसी से खतरा महसूस होता है, तो वह इन दोनों रसायनों को एक साथ मिलाता है और अपने पेट के ऊपरी हिस्से से दुश्मन पर स्प्रे कर देता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह रासायनिक मिश्रण कितना घातक होता है. जब ये दोनों रसायन आपस में मिलते हैं, तो एक अत्यंत गर्म एसिड बनता है, जिसका तापमान लगभग 100 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यह बीटल के दुश्मन के संपर्क में आते ही उसे गंभीर रूप से जला देता है.
पॉपिंग की आवाज और सटीक निशाना
जब बॉम्बार्डियर बीटल इस एसिड से हमला करता है, तो एक तेज़ पॉपिंग ध्वनि उत्पन्न होती है और एक हानिकारक भाप जैसा स्प्रे निकलता है. यह स्प्रे इतना शक्तिशाली होता है कि शिकारियों को दहशत में डालने या उन्हें घायल करने के लिए काफी है. दिलचस्प बात यह है कि बीटल इस स्प्रे को अलग-अलग दिशाओं में सटीकता से छोड़ सकता है, जिससे वह आसानी से शिकार होने से बच जाता है.
यहां देखिए वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर detailedexplanation नामक पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. अधिकांश नेटिजन्स बीटल के डिफेंस मैकेनिज्म को देखकर हैरत में पड़ गए हैं.