Viral Sadhvi Harsha Richhariya: कहां हैं हर्षा रिछारिया? भाई ने दिया जवाब, … – भारत संपर्क
वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े में रुकी हुई हैं.
इस प्रयागराज जिले में संगम तट लगे महाकुंभ में अगर किसी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी तो वह हैं ग्लैमरस साध्वी हर्षा रिछारिया. हालांकि अब उनको लेकर महाकुंभ में विवाद होने लगा है. कई साधु-संत उनके महाकुंभ में शामिल होने को लेकर विरोध पर उतर आए हैं और उनके महाकुंभ से जाने की बात कह रहे हैं. हर्षा रिछारिया इस समय निरंजनी अखाड़े में आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज के आश्रम में रुकी हैं.
एक दिन पहले हर्षा रिछारिया का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह काफी रो रही थीं. उन्होंने विरोध कर रहे साधु-संतों से पूछा था कि उनका गुनाह क्या है, क्या वह महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकती हैं, क्या वह सनातन धर्म के बारे में नहीं जान सकती हैं? इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा था कि वह अब महाकुंभ में नहीं रुकेंगी. महाकुंभ छोड़कर जा रही हैं. उनके इस बयान के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या हर्षा अभी भी महाकुंभ में ही मौजूद हैं या फिर वहां से जा चुकी हैं?
हर्षा रिछारिया के भाई कपिल ने क्या कहा?
इसको लेकर टीवी9 डिजिटल ने हर्षा रिछारिया के भाई कपिल रिछारिया से बात की. हर्षा रिछारिया का परिवार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहता है. कपिल रिछारिया ने बताया कि उनकी गुरुवार रात को हर्षा से बात हुई थी और हर्षा महाकुंभ में ही मौजूद थीं. हालांकि, अभी हर्षा रिछारिया कहां हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल आज उनकी बात नहीं हुई है, लेकिन रात को हुई बातचीत में ऐसी कोई परेशान होने वाली बात नहीं थी कि उसे वहां से जाना पड़े.
कई संतों ने किया हर्षा रिछारिया का समर्थन
वहीं संतों के विरोध पर उन्होंने कहा कि कई ऐसे संत भी हैं, जिन्होंने हर्षा का समर्थन किया है और इस बात से हमें खुशी है. कब होगी हर्षा की शादी… इस सवाल पर उनके भाई कपिल रिछारिया ने बताया कि ये फैसला पूर्ण रूप से हर्षा ही करेंगी. उन्हें कब शादी करनी है या नहीं करनी है, ये वो खुद तय करेंगी. वो जो भी करना चाहें, परिवार उनके फैसले के साथ है.
दरअसल, शांभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरुप जी महाराज ने निरंजनी अखाड़े और हर्षा रिछारिया की जो आलोचना की, उससे हर्षा रिछारिया काफी आहत हुईं. आनंद स्वरूप जी महाराज ने कहा था कि, “महाकुंभ में इस तरह की परंपरा शुरू करना पूरी तरह गलत है. यह विकृत मानसिकता का नतीजा है. महाकुंभ में चेहरे की सुंदरता नहीं बल्कि हृदय की सुंदरता देख जाना चाहिए था”.
सनातन धर्म से जुड़ रहीं तो इसमें गलत क्या?
इस पर हर्षा रिछारिया ने कहा कि वे सनातन संस्कृति और धर्म की ओर बढ़ रही हैं. वे एंकरिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग के फील्ड से यहां आई हैं तो इसमें गलत क्या है? हर्षा ने कहा कि मुझे यहां टारगेट किया गया. आज वह सिर्फ एक बंद कमरे में रहने को मजबूर हैं. रोते हुए उन्होंने स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि आनंद स्वरूप को पाप लगेगा.