Viral: शाहरुख-काजोल के गाने पर पिता-बेटी ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, वीडियो देखा क्या?

0
Viral: शाहरुख-काजोल के गाने पर पिता-बेटी ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, वीडियो देखा क्या?
Viral: शाहरुख-काजोल के गाने पर पिता-बेटी ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, वीडियो देखा क्या?

बच्ची के एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैंImage Credit source: Instagram/@biren_kulung

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पिता-बेटी की जोड़ी ने खूब धूम मचाया हुआ है. इसमें शख्स और उसकी नन्ही बेटी ने शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है‘ के सुपरहिट सॉन्ग ‘ये लड़का है दीवाना‘ के एक सीन को बेहद प्यारे अंदाज में रीक्रिएट किया है. यह वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है, और इसने लाखों दिल जीत लिया है.

@biren_kulung नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो में बिरेन कुलुंग शाहरुख की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि बेटी काजोल के यादगार डायलॉग पर फुल स्वैग के साथ लिप-सिंक कर रही है. बच्ची के एक्सप्रेशन और उसका कॉन्फिडेंस देखने लायक है. वह अपने पापा के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाती दिख रही है.

40 लाख से अधिक व्यूज

22 जून को अपलोड हुई यह रील देखते ही देखते वायरल हो गई, जिसे अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग साढ़े 6 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. पिता-बेटी के क्यूट एक्सप्रेशंस ने इसे तुरंत नेटिजन्स का पसंदीदा बना दिया है. ये भी देखें: Viral: हाथ से नहीं खा पाया विदेशी तो इंडियन ‘मम्मी’ ने यूं खिलाया खाना, वीडियो ने जीता दिल

यहां देखिए, पिता-बेटी का प्यार वीडियो

बच्ची की अदाओं ने जीता दिल

इंस्टाग्राम यूजर्स इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, यही वजह है कि हर आदमी एक बेटी चाहता है. दूसरे ने लिखा, बच्ची की अदाएं तो देखो. यहां तक कि फैशन ब्रांड्स भी इस मस्ती में शामिल हो गए हैं. नाइका ने लिखा, पूरा कमेंट सेक्शन ब्लश कर रहा है. ये भी देखें:Viral Video: हमें भी तो जिंदगी जीनी है, बच्चे ने रो-रोकर कही ऐसी बात, मासूमियत पर फिदा हुई पब्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 13 गुंडा बदमाश तलब,…- भारत संपर्क| *महाकुल समाज द्वारा यहां तीन पीढ़ियों से जारी है ये परंपरा, श्री कृष्ण…- भारत संपर्क| Egg vs Paneer: अंडा या पनीर… किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन?| Parag Tyagi Tattoo: पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत के 51 दिन बाद पराग त्यागी ने… – भारत संपर्क| APAAR आईडी क्या है? CBSE ने छात्रों के लिए इसे कर दिया है अनिवार्य, इसके बिना…