Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…

0
Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…
Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक, बोली- क्या गाड़ी है भाई

दिल्ली के पॉश खान मार्केट में नजर आई हमर ईवीImage Credit source: Instagram/@mohitprakash82

अपने दमदार लुक और आकार के साथ GMC Hummer EV दुनिया भर में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वहीं, जब इसे भारत की राजधानी दिल्ली में देखा गया, तो इसने कार लवर्स को ही नहीं बल्कि आस पास मौजूद हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया. आलम यह था कि भीड़ रुक-रुककर इस इलेक्ट्रिक सुपरट्रक का फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करने लगी.

वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली के पॉश खान मार्केट का है, जिसमें एक दुर्लभ दृश्य कैद हुआ. वीडियो में आप देखेंगे कि जब विशालकाय Hummer EV लोगों के बीच आई, तो देखने वाले भी दंग रह गए. कुछ तो अपनी जगह से टस से मस तक नहीं हुए और फौरन अपने-अपने मोबाइल निकालकर इस हैरतअंगेज पल को फोन में कैद कर लिया.

कुछ ही सेकंड की इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @mohitprakash82 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. मोहित प्रकाश नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा, अचानक इतनी भीड़ कैसे, तो जनाब ये है असल वजह. ये भी देखें: Viral: दुल्हन हो गई सीरियस, दूल्हे ने तब तक उड़ाए पैसे जब तक लड़की ने मुस्कुरा नहीं दिया

यहां देखें दमदार Hummer EV का वीडियो

जैसी उम्मीद थी, इस वीडियो ने बहुत जल्द इंटरनेट पर लोकप्रियता हासिल की और कार लवर्स ने कमेंट सेक्शन को आग वाले इमोजी और तारीफ से भर दिया. कुछ इसे मैमथ, तो कुछ इसे बीस्ट कहकर बुला रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह गाड़ी किसी सेलेब्रिटी की हो सकती है. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक

जानकारी के अनुसार, 1000 हॉर्सपावर वाली ये सुपरट्रक इलेक्ट्रिक गाड़ी सिर्फ 3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके अलावा GMC Hummer EV क्रैबवॉक मोड जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है, जो इसे ऑफरोडिंग के लिए परफेक्ट बनाती है. भारत में इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क