Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…

0
Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…
Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले- बेवकूफी की हद है

शेर के पास जाकर बनाने लगा वीडियो
Image Credit source: X/@jiiteender

गुजरात के भावनगर जिले से एक बेहद चौंकने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को अपनी जान जोखिम में डालकर एक शेर के बिल्कुल करीब जाते हुए देखा गया. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजन्स युवक की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह घटना गुजरात के भावनगर जिले के तलाजा स्थित बांभोर गांव की बताई जा रही है, जो गिर राष्ट्रीय उद्यान के पास है. यह इलाका एशियाई शेरों की अच्छी-खासी आबादी के लिए जाना जाता है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर अपने शिकार को खा रहा है, तभी एक युवक उसके बिल्कुल करीब जाकर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर देता है.

लेकिन जैसे ही शेर की नजर युवक पर पड़ती है, वह फौरन अपना खाना छोड़कर गुस्से में उसकी तरफ दहाड़ता है और कुछ कदम उसकी ओर दौड़ता भी है. यह देखकर घबराया हुआ युवक उल्टे पांव तेजी से भागने लगता है. वीडियो में दूर से कुछ अन्य लोग चिल्लाकर शेर का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हुए सुने जा सकते हैं, जिससे युवक की जान बच गई और वह वहां से भागने में कामयाब रहा.

सोशल साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर हुआ यह वीडियो नेटिजन्स के बीच बहस का मुद्दा बन गया है. लोग युवक की इस हरकत को ‘बेवकूफी भरा’ और ‘जानलेवा’ बता रहे हैं. ये भी देखें: Viral Video: रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन!

यहां देखिए वीडियो, रील्स के लिए जान जोखिम में!

@jiiteender हैंडल से एक यूजर ने कमेंट किया, भाईसाहब शेर को कहने गए थे- भाई एक फोटो दे दे, सोशल मीडिया पर डालनी है, तू दिखेगा तो लाइक ज्यादा आएंगे. दूसर ने कहा, इसे बहादुरी नहीं बेवकूफी कहते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अब ये लोग रील के लिए प्रकृति में बाधा डाल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है खोकन चंद्र बर्मन जिसकी वजह से शेख हसीना को बांग्लादेश में मिल सकती है… – भारत संपर्क| Ben Stokes…मैं इतनी छोटी गाली नहीं देता, Live शो में ये क्या बोल गए आशीष … – भारत संपर्क| Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…| Deepfake के लिए सख्त कानून बनाने जा रही सरकार, ऐसे होगा असर – भारत संपर्क| ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर