Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…


बच्चों ने परफॉर्मेंस से जीता दिलImage Credit source: Instagram/@_.future_genius._
तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया हुआ है. इसमें स्कूली बच्चों को एक थाई गाने को गुनगुनाते हुए और उस पर थिरकते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो इस कदर पॉपुलर हुआ है कि अब तक 10 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. दरअसल, गाने के बोल तमिल से काफी मिलते-जुलते हैं, इसलिए यह वीडियो नेटिजन्स को बहुत पसंद आ रहा है.
जानकारी के अनुसार, थेरकामूर स्थित मेलुर पंचायत यूनियन किंडरगार्टन और मिडिल स्कूल के एक टीचर ने यह वीडियो ऑनलाइन शेयर किया है, जिसमें बच्चों को हिट थाई ट्रैक ‘अनन ता पैड चाये’ पर गाते और डांस करते हुए देखा जा सकता है. गाने के बोल तमिल में ‘अन्ना पथिया आपता केथिया’ (क्या तुमने मेरे भाई को देखा? क्या तुमने पिताजी से पूछा?) जैसे सुनाई देते हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में बच्चों की मासूमियत और खुशी देखने लायक है, जिस पर इंटरनेट की पब्लिक अपना दिल हार बैठी है. खासकर छोटी सी शिवदर्शिनी का अंदाज, जो अनजाने में इस क्लासरूम वायरल वेव का चेहरा बन गई. शिवदर्शिनी का एक और वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह कॉन्फिडेंस से भरी आवाज में कहती है- शिवदर्शिनी को खुद पर विश्वास है. ये भी देखें: Viral: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक! वायरल हुआ ये वीडियो
यहां देखें वीडियो, वायरल थाई गाने पर तमिलनाडु के बच्चों ने मचाया धमाल
सोशल मीडिया पर बच्चों की इस मनमोहक प्रस्तुति को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. एक यूजर ने कहा, ये मिनियन जैसे दिखते हैं. दूसरे यूजर ने कहा, ये वीडियो वाकई में बहुत क्यूट है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, इसने मुझे मेरे स्कूल के दिनों की याद दिला दी. ये भी देखें: अगर दिख जाए ये कीड़ा तो फौरन हो जाएं दूर, वरना छूते ही मार देगा लकवा!
‘अनन ता पैड चाये’ गाने को थाई कॉमेडियन और सिंगर नोई चेर्निम ने गाया है. यह गाना एक पारंपरिक थाई मंत्र का हिस्सा है, जो तब पॉपुलर हो गया जब इंडोनेशियाई कलाकार निकेन सालिंड्री ने 2019 में अपने शो में इसे इस्तेमाल किया. वहीं, भारत में यह गाना तमिल शब्दों से मिलने-जुलने की वजह से खूब ट्रेंड कर रहा है.