Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल

0
Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल
Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल

दीदी ने बनाया फनी रील Image Credit source: Instagram

अब समय ऐसा आ गया है कि लोग कही भी कभी रील बनाना शुरू कर देते हैं. कई बार तो ये एक्टिंग इस लेवल की होती है, लोग देखकर ही हैरान रह जाते हैं. मजे की बात तो ये है कि इन रीलबाज को इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता उन्हें तो बस रील बनाने से मतलब रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक दीदी खेत में रील वीडियो बना रही होती है. इसके बाद यूजर्स कुछ ऐसा देख लेते हैं कि उसे ट्रोल करना शुरू कर देते हैं.

हर किसी को आज के समय में एक परफेक्ट रील चाहिए, जिसके जरिए वो अपने वीडियो पर अच्छे-खासे लाइक्स और व्यूज को बटोर सके. हालांकि कुछ लोग होते, जिनके पास अच्छे संसाधन नहीं होते लेकिन बावजूद इसके वो पूरी कोशिश करते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देखिए जहां एक दीदी रील बनाने की कोशिश रही होती है. हालांकि इस वीडियो में उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग उसकी एक्टिंग को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खेत में फोन को सेट करके रिकॉर्डिंग चालू कर देती है और फिर कुछ दूर जाने के बाद एकदम सावधान पॉजीशन में खड़ी हो जाती है. इसको बाद वो एक तरफ गर्दन करते हुए गाने में बोल के आने का इंतजार करने लगती है. अब जैसे ही म्यूजिक बजता है वो उस पर मजे से लिप्सिंग करना शुरू करती है मगर वो जानबूझकर अपना मुंह अजीब सा बनाकर लिप्सिंग करती है. जिस कारण लोग उसे जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @KOMALSI58366142 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग उस पर मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लिपसिंग तो ठीक है लेकिन आप अपना मुंह क्यों बना रही हो. वहीं दूसरे ने लिखा कि दीदी मजा नहीं आया अगली बार आप चाहे तो फिर से ट्राई कर सकती है. एक अन्य ने लिखा मजा तो नहीं आया लेकिन आपको व्यूज इस पर जबरदस्त मिले होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …