Viral Video: मम्मी की डांट से फूट-फूट कर रोई बच्ची, लेकिन कैमरा देखते ही बदल गया सीन!

0
Viral Video: मम्मी की डांट से फूट-फूट कर रोई बच्ची, लेकिन कैमरा देखते ही बदल गया सीन!
Viral Video: मम्मी की डांट से फूट-फूट कर रोई बच्ची, लेकिन कैमरा देखते ही बदल गया सीन!

कैमरा देखते ही बन गई पोज क्वीन!Image Credit source: Instagram/@rahul_yadav_rs007

बच्चों की क्यूटनेस का जलवा सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में हमेशा कायम रहता है. इन दिनों एक नन्ही ‘ड्रामा क्वीन’ ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया हुआ है. पढ़ाई के दौरान अपनी मम्मी की डांट खाकर रोती हुई यह बच्ची एकदम से कुछ ऐसा करती है, जिसे देखकर नेटिजन्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्ची अपनी मम्मी के साथ पढ़ाई कर रही है. सामने किताबें खुली हैं, पर शायद बच्ची का उसमें मन नहीं लग रहा है. बार-बार समझाने पर भी जब बच्ची नहीं मानी, तो महिला ने उसे कसकर डांट लगा दी. फिर क्या था. बच्ची की आंखों से आंसू टपकने लगे, और वो जोर-जोर से रोने लगी.

रोते-रोते पोज क्वीन बन गई बच्ची!

लेकिन तभी एक जोरदार ट्विस्ट आता है. वीडियो में आप देखेंगे कि कोई अन्य शख्स इस पूरे ड्रामे को रिकॉर्ड कर रहा होता है, और जैसे ही बच्ची की नजर कैमरे पर जाती है, वो रोना बंद करते क्यूट पोज देना शुरू कर देती है. कुल मिलाकर बच्ची का सारा फोकस रोने से हटकर कैमरे पर शिफ्ट हो जाता है. ये भी देखें: ‘मैडम जी, माफ कर दो’…बेटे के अधूरे होमवर्क पर पिता ने किया ‘भावुक’ ड्रामा! Video देख लोटपोट हुई जनता

@rahul_yadav_rs007 इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ यह वीडियो नेटिजन्स को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रहा है. यूजर ने कैप्शन दिया, जब कैमरा खुला हो तो पोज देना न भूलें. वीडियो को अब तक 27 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में मानो हंसी के फव्वारे छूट पड़े हैं. ये भी देखें: Viral Video: 2 साल की बेटी को गोद में लेकर की बंजी जंपिंग, लोग बोले- बेवकूफी की हद है!

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, लड़कियां होती ही ऐसी हैं. दूसरे यूजर ने कहा, सब जाए भांड़ में, फोटो अच्छा निकलना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, मूड कैसा भी हो, पर पोज में कमी नहीं होनी चाहिए. एक और यूजर ने कहा, अरे ये तो बिल्कुल मेरी जैसी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क| Gurugram के 1BHK फ्लैट का रेंट 1.2 लाख रुपये? रूसी महिला के दावे ने मचाया हंगामा,…