Viral Video: देसी ‘चाची’ ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं…

0
Viral Video: देसी ‘चाची’ ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं…
Viral Video: देसी 'चाची' ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं निकलेंगे!

प्याज काटने की निन्जा टेक्नीकImage Credit source: X/@HinduHunDilse

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ‘चाची’ अपने देसी जुगाड़ (Desi Jugaad Video) को लेकर खूब छाई हुई हैं. प्याज काटते समय आंसू न निकले, इसके लिए देसी महिला ने एक ऐसा ‘जुगाड़’ भिड़ाया कि भैया पूछिए ही मत. देखकर शायद वैज्ञानिक भी सिर खुजलाते हुए कह बैठें कि ऐसा हमने क्यों नहीं सोचा! बहरहाल, महिला के अनोखे इनोवेशन को लेकर इंटरनेट की पब्लिक खूब मौज ले रही है. कुछ ने तो यह तक बोल दिया कि ‘यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए.’

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव की अपनी रसोई में एक देसी ‘चाची’ बिंदास होकर प्याज काट रही है. महिला के सिर पर पल्लू है, और ललाट टेप चिपकी हुई है. ये टेप महिला के पल्लू को ही नहीं संभाल रही, बल्कि उसे प्याज के आंसू रोने से भी बचा रही है. बोले तो, फुल प्रोटेक्शन के साथ काम हो रहा है.

हालांकि, चाची का यह जुगाड़ देखकर नेटिजन्स की ऐसी हंसी छूटी है कि पूछिए ही मत. लोगों ने कमेंट सेक्शन को मजेदार टिप्पणियों से भर दिया है. कोई कह रहा है, नासा वालों जरा चाची से सीखो बगैर आंसू प्याज कैसे काटे जा सकते हैं, तो कोई कह रहा है, ग्रामीण विज्ञान का अद्भुत नमूना. ये भी देखें: Viral Girl Monalisa के नए फोटोशूट वीडियो ने इंटरनेट पर ढाया कहर, आपने देखा क्या?

यहां देखें वीडियो, प्याज काटने की निन्जा टेक्नीक

देसी जुगाड़ का यह मजेदार वीडियो @HinduHunDilse एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, प्याज काटने की ये तकनीक देश के बाहर नहीं जानी चाहिए. खबर लिखे जाने तक पोस्ट पर लगभग 4 लाख व्यूज आ चुके हैं, जबकि कमेंट्स की बौछार हो गई है.

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, अगर अमेरिका को पता चल गया, तो ट्रंप चचा विश्वयुद्ध करवा देंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, प्याज भी सोच रहा होगा कि बड़े खतरनाक लोग हैं ये तो. एक अन्य यूजर ने कहा, यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए. एक और यूजर ने कमेंट किया, तरीका तो बहुत देखे थे, पर ई वाला बहुत ही लाजवाब है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: फिर बदला आईपीएल का शेड्यूल, RCB-SRH का मैच बेंगलुरु से हटाया गया,… – भारत संपर्क| डॉ धर्मेंद्र दास ने की बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से सौजन्य…- भारत संपर्क| ‘एक होंठ कटे थे…’ नवजात बच्ची को गड्ढे में फेंक गईं दादी-नानी, कैसे बची ज… – भारत संपर्क| पटना के सरकारी अस्पताल में चूहों की मार, हड्डी का इलाज कराने आए मरीज की…| 12990 रुपए में 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा, इस सस्ते फोन में मिलेगी 16GB रैम! – भारत संपर्क