Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल


भाभी ने देवर की शादी में किया जबरदस्त डांस Image Credit source: Social Media
शादियों का सीजन हो या फिर नहीं…इससे सोशल मीडिया यूजर्स को फर्क नहीं पड़ता है. ये लोग सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े वीडियोज को काफी ज्यादा शेयर करते हैं. यही कारण है कि किसी अन्य वीडियो के मुकाबले ये वीडियो कुछ ज्यादा ही शेयर होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक भाभी ने अपने देवर की शादी में अपनी परफॉर्मेस से आग लगा दी और ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.
अक्सर आपने घर में देखा होगा कि देवर भाभी का रिश्ता घर में सबसे प्यारा होता है. वैसे यह रिश्ता थोड़े-बहुत मजाक का भी होता है और एक भाभी के लिए सबसे अच्छा दिन देवर की शादी हो रही हो. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक भाभी ने अपने देवर की शादी में ऐसा रंग जमाया कि वहां मौजूद मेहमान बस उसे देखते रह गए. इस दौरान उनके स्टेप्स और एक्सप्रेशन कमाल के थे और समझ आ रहा था कि इसके लिए उन्होंने काफी तगड़ी मेहनत की है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में नजर आ रहा है कि फूलों से सजे स्टेज पर भाभी ने ग्रे रंग का खूबसूरत लहंगा पहन रखा है और वो फिल्म ‘वीरे द वेडिंग’ के गाने ‘कितनी तारीफा चाय दिया तेनु’ पर जबरदस्त तरीके से डांस करती हुई नजर आ रही है. बेहद खूबसूरत डांस कर रही हैं. उनकी परफॉर्मेंस ऐसी है कि लोग ना सिर्फ इसे देख रहे हैं बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टा पर mumbaidancers नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों देखने के बाद लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा, कुछ भी कहो बेहद शानदार डांस वीडियो. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इस परफॉर्मेंस के दौरान उनके मूव्स कमाल के है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाभी ने अपने दम अकेले ही महफिल को लूट लिया.