VIRAL VIDEO: मासूम बेटे को जबरन शेर की पीठ पर बैठाया, वो रोता रहा, पर पिता ने एक नहीं…

0
VIRAL VIDEO: मासूम बेटे को जबरन शेर की पीठ पर बैठाया, वो रोता रहा, पर पिता ने एक नहीं…
VIRAL VIDEO: मासूम बेटे को जबरन शेर की पीठ पर बैठाया, वो रोता रहा, पर पिता ने एक नहीं सुनी

बच्चे को शेर की पीठ पर जबरदस्ती बैठायाImage Credit source: Instagram/@rooz___911

सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें से कुछ हंसाने और गुदगुदाने वाले होते हैं, तो कुछ को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता हैं. वहीं, कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखते ही नेटिजन्स का पारा हाई हो जाता है. फिलहाल, ऐसे ही एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें एक शख्स की करतूत देखकर लोग भड़क गए हैं. वीडियो में शख्स फोटो खिंचवाने के लिए अपने बच्चों को शेर के ऊपर जबरन बैठाने की कोशिश करता हुआ नजर आता है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप एक बब्बर शेर को लोहे के बेंच के ऊपर बैठे हुए देख सकते हैं. वहीं, बगल में ही एक शख्स अपने दो बच्चों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए तैयार खड़ा है. अगले ही पहल यह शख्स अपने एक बच्चे को गोद में उठाकर उसे शेर की पीठ पर जबरदस्ती बैठाने की कोशिश करने लगता है. वीडियो आप देख सकते हैं कि बच्चा रो-रोकर ऐसा न करने की गुहार लगाता है, लेकिन बाप का दिल नहीं पसीझता और वो उसे बैठाकर ही दम लेता है.

हालांकि, बब्बर शेर के हाव-भाव को देखकर लग रहा है कि उसे ड्रग का तगड़ा डोज दिया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खूंखार जानवर ने अपनी आंखें तो खोल रखी हैं, पर वो होश में नहीं है. ये वीडियो किस चिड़ियाघर का है, यह तो नहीं पता लेकिन लोग शख्स की हरकत पर खूब भड़के हुए हैं.

यहां देखें वीडियो

बेहद चौंका देने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rooz___911 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर ढेरों यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई है. एक यूजर ने कमेंट किया, इससे बकवास पैरेंटिंग नहीं देखी. ये कैसा बाप है, जो अपने बच्चों को मौत के मुंह में धकेल रहा है. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, इस पिता से बच्चों को छीन लेना चाहिए, वह पिता कहलाने के लायक नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा, कितना निर्दयी बाप है. फोटो खिंचवाने के लिए बच्चे की जान से खेल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क| तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…| 800 साल पुरानी ममी के गाल में मिला टैटू, साइंटिस्ट अब स्याही का पता करने में जुटे| NCTE का बड़ा आदेश! देश में कोई भी कॉलेज अब सिर्फ बीएड की पढ़ाई नहीं करा सकेगा