Viral Video: झमाझम बारिश भी नहीं तोड़ पाई हौसला, मजे से शादी की दावत उड़ाते दिखा बंदा

0
Viral Video: झमाझम बारिश भी नहीं तोड़ पाई हौसला, मजे से शादी की दावत उड़ाते दिखा बंदा
Viral Video: झमाझम बारिश भी नहीं तोड़ पाई हौसला, मजे से शादी की दावत उड़ाते दिखा बंदा

भीगते हुए उड़ाई दावतImage Credit source: Instagram/@irfan__shaikh_143

सोचिए कि आप किसी शादी की दावत का लुत्फ उठा रहे हैं, और अचानक झमाझम बारिश होने लगे तो क्या करेंगे? जाहिर है, आपका मजा तो किरकिरा होगा ही, ऊपर से खुद को भीगने से बचाने के लिए इधर-उधर भागने की अलग से टेंशन रहेगी. लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक शादी समारोह के वीडियो ने इस धारणा को बदल दिया है. जिसमें भारी बारिश के बावजूद एक बंदा अपना ‘खाना मिशन’ जारी रखता है. इस दृश्य को जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया. हालांकि, एक वजह से कई लोग इस बंदे की तारीफ भी कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी की पार्टी में मूसलाधार बारिश हो रही है. लोग बारिश से बचने के लिए भाग रहे हैं, और कहीं छिपने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच, पूरी तरह भीगते हुए एक बंदा अपनी प्लेट में गिरते बारिश के पानी की परवाह किए बिना मगन होकर अपने खाना मिशन पर फोकस किए हुए है. यूं कहें कि तेज बारिश भी इस बंदे का हौसला डिगा नहीं पाई.

सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि इस बंदे के अलावा आसपास और कोई भी नहीं है. बाकी लोग भीगने से खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे में यह दृश्य देखकर हैरानी होती है कि आखिर ये ‘दिलेर’ बंदा है कौन. बारिश इतनी तेज थी कि रोटी भी पिलपिली हो गई, थाली में पानी भर गया, लेकिन इस फूडी ने जरा भी सब्र नहीं दिखाया और अपने मिशन में डटा रहा. ये भी देखें:Viral Video: शख्स ने लीची के साथ किया ऐसा प्रयोग, देख मोमो लवर्स का खौल उठा खून

यहां देखें वीडियो, जब बारिश भी नहीं तोड़ पाई हौसला

वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में ‘…दिल पे चलाई छुरियां’ गाना बज रहा है, जो इस सिचुएशन को और भी मजेदार बना रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @irfan__shaikh_143 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, शादी मुबारक. यह वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक दिन में ही इसे 41 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, इस बंदे को दो वक्त की रोटी की कीमत पता है. दूसरे यूजर ने सलाह देते हुए कहा, टेबल के नीचे बैठकर भी तो खा सकता था. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, लिफाफा दिया है, तो दावत खाकर ही जाऊंगा. एक और यूजर ने कहा, भाई ने अनाज का सम्मान किया है. इसी तरह कई और यूजर्स ने भी बंदे की तारीफ में कमेंट किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क| Gurugram के 1BHK फ्लैट का रेंट 1.2 लाख रुपये? रूसी महिला के दावे ने मचाया हंगामा,…